मुंबई के एशियन हार्ट हॉस्पिटल के डॉक्टर पर हमला, पवई में कार में तोड़फोड़

मुंबई के पवई इलाके में एशियन हार्ट हॉस्पिटल के 31 वर्षीय डॉक्टर पर हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
मुंबई के एशियन हार्ट हॉस्पिटल के डॉक्टर पर हमला, पवई में कार में तोड़फोड़
मुंबई के एशियन हार्ट हॉस्पिटल के डॉक्टर पर हमला, पवई में कार में तोड़फोड़IANS
Published on
1 min read

आरोपी अब्दुल्ला जुबेर खान (Accused Abdullah Zuber Khan) ने नशे की हालत में डॉक्टर की कार पर चाकू और रॉड से हमला कर तोड़फोड़ की। पवई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।

पवई पुलिस स्टेशन के अनुसार, घटना उस समय हुई जब डॉक्टर अपनी ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे। रात करीब 9 बजे, फिल्टरपाड़ा, पवई के पास अब्दुल्ला जुबेर खान ने अचानक उनके सामने आकर हमला करने की कोशिश की।

डॉक्टर ने पुलिस को बताया, "मैं अपनी कार से घर जा रहा था। इसी दौरान अब्दुल्ला, जो मेरी सोसाइटी के पास रहता है, नशे में धुत था। उसके हाथ में चाकू और रॉड थी। उसने मुझ पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन मैं किसी तरह भाग निकला।"

इसके बाद आरोपी ने डॉक्टर की कार पर हमला कर शीशे तोड़ दिए और भारी नुकसान पहुंचाया। डॉक्टर ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने बताया कि आरोपी अब्दुल्ला फरार है और उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। शुरुआती जांच में पता चला कि हमले का कारण आपसी रंजिश हो सकती है। लेकिन, सटीक वजह का पता लगाने के लिए जांच जारी है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

पीड़ित ने बताया कि वह इस घटना से सदमे में हैं। वहीं, स्थानीय लोगों में भी इस घटना से दहशत है। पवई पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और सख्त कार्रवाई होगी।

[SS]

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com