
गौरतलब है कि इससे पहले हाल ही में खुफिया सूत्रों व सूचनाओं के आधार पर सेना मणिपुर (Manipur) में अवैध हथियारों की बड़ी खेप बरामद कर चुकी है। असम राइफल्स (Assam Reifies) के मुताबिक, उन्होंने यह कार्रवाई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान के दौरान की। इस संयुक्त कार्रवाई के अंतर्गत मणिपुर के चंदेल जिले में सुरक्षा बल पहुंचे। यहां चंदेल जिले के साजिक ताम्पाक क्षेत्र में दबिश दी गई।
असम राइफल्स के मुताबिक यह क्षेत्र भारत-म्यांमार (India-Myanmar) सीमा के निकट स्थित है। यहां से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में नशीले पदार्थों का जखीरा पकड़ा। सुरक्षाबलों ने कुल 138.5 किलोग्राम अफीम बरामद की। बरामद की गई अफीम (Opium) की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 6.9 करोड़ रुपए आंकी गई है।
सूत्रों के अनुसार, यह अफीम अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करों द्वारा अवैध रूप से लाई गई थी। सीमा पार के ड्रग्स सिंडिकेट इस पूरे रैकेट में लिप्त बताए जाते हैं। सीमा पार के इन गिरोहों द्वारा ड्रग्स जमीन के अंदर दबाकर छिपाई गई थी। बरामद नशीले पदार्थों को इम्फाल स्थित नारकोटिक्स (Narcotics) कंट्रोल ब्यूरो के हवाले कर दिया गया है। असम राइफल्स का कहना है कि अब इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ही आगे की कानूनी कार्रवाई कर रहा है। असम राइफल्स की ये कार्रवाई एक ओर अंतरराष्ट्रीय सीमा (Internation Borders) से होने वाली नशे की तस्करी पर कड़ा प्रहार है, वहीं दूसरी ओर अवैध हथियारों की गतिविधियों पर भी रोकथाम की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
गौरतलब है कि इसी सप्ताह सैन्य बलों ने मणिपुर (Manipur) के अलग-अलग इलाकों में उग्रवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सैन्य कार्रवाई में तीन उग्रवादी कैडर को गिरफ्तार किया गया व भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और नशीले पदार्थ बरामद किए हैं। इसमें 53 अवैध हथियार शामिल हैं। इसके अलावा सात आईईडी, ड्रग्स और अन्य युद्ध-संबंधी गोला बारूद भी बरामद किया गया है। संयुक्त अभियान में मोर्टार, इंसास राइफल, कार्बाइन, पिस्टल, ग्रेनेड व बुलेटप्रूफ कवर बरामद हुए हैं। वहीं 110 राउंड एके-47, 16 राउंड एलएमजी, और सैन्य वर्दी भी जब्त की गई है। (BA)