Manipur: 45 दिनों से चल रही हिंसा को लेकर RSS ने की शांति की अपील

मणिपुर(Manipur) में लगातार जारी हिंसा की घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने सभी से शांति की अपील की है।
Manipur: 45 दिनों से चल रही हिंसा को लेकर RSS ने की शांति की अपील (IANS)
Manipur: 45 दिनों से चल रही हिंसा को लेकर RSS ने की शांति की अपील (IANS)
Published on
2 min read

न्यूज़ग्राम हिंदी: मणिपुर(Manipur) में लगातार जारी हिंसा की घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने सभी से शांति की अपील की है। इसके साथ ही आरएसएस ने इस दर्दनाक हिंसा को रोकने के लिए सरकार से भी हर संभव कदम उठाने की अपील की है। आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने मणिपुर के हालात पर चिंता जाहिर करते हुए बयान जारी कर कहा, मणिपुर में पिछले 45 दिनों से लगातार हो रही हिंसा बेहद चिंताजनक है। 3 मई, 2023 को चुराचांदपुर में लाई हराओबा उत्सव के समय आयोजित विरोध रैली के बाद मणिपुर में जो हिंसा और अनिश्चितता शुरू हुई, वह निंदनीय है। यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि सदियों से आपसी सौहार्द और सहयोग से शांतिपूर्ण जीवन व्यतीत करने वालों के मध्य में जो अशांति और हिंसा भड़क उठी, वह अभी तक नहीं रुकी है।

होसबाले ने आगे कहा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भयानक दुख की इस अवधि के दौरान मणिपुर संकट के विस्थापितों और अन्य पीड़ितों, जिनकी संख्या 50 हजार से अधिक है, के साथ खड़ा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का यह सुविचारित मत है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में हिंसा और घृणा के लिए कोई स्थान नहीं है और वह यह भी मानता है कि किसी भी समस्या का समाधान आपसी संवाद और शांतिपूर्ण वातावरण में भाईचारे की अभिव्यक्ति से ही संभव है।

Manipur: 45 दिनों से चल रही हिंसा को लेकर RSS ने की शांति की अपील (IANS)
केंद्र सरकार ने मणिपुर में स्थिति सामान्य करने के लिए शांति समिति का गठन किया



आरएसएस सरकार्यवाह ने सभी से शांति की अपील करते हुए कहा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सभी से अपील करता है कि वे परस्पर विश्वास में आई कमी को दूर करें जो वर्तमान संकट का कारण है। इसके लिए दोनों समुदायों के व्यापक प्रयासों की आवश्यकता है।

दत्तात्रेय होसबाले ने मणिपुर में स्थायी शांति सुनिश्चित करने की वकालत करते हुए आगे यह भी कहा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूरे नागरिक समाज, मणिपुर के राजनीतिक समूहों, और आम लोगों से अपील करता है कि वे वर्तमान अराजक और हिंसक स्थिति को समाप्त करने के लिए हर-संभव पहल करें और मणिपुर राज्य में मानव जीवन की सुरक्षा और स्थायी शांति सुनिश्चित करने में मदद करें।

--आईएएनएस/VS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com