अजीबोगरीब फैसला: केवल क्लीन शेव दूल्हा ही विवाह समारोह में ले सकता है भाग

राजस्थान(Rajasthan) में सामूहिक विवाह समारोहों का आयोजन करने वाली एक स्थानीय समिति ने एक अजीबोगरीब फैसला किया है।
अजीबोगरीब फैसला: केवल क्लीन शेव दूल्हा ही विवाह समारोह में ले सकता है भाग(IANS)

अजीबोगरीब फैसला: केवल क्लीन शेव दूल्हा ही विवाह समारोह में ले सकता है भाग(IANS)

Published on
1 min read

न्यूज़ग्राम हिंदी: राजस्थान(Rajasthan) में सामूहिक विवाह समारोहों का आयोजन करने वाली एक स्थानीय समिति ने एक अजीबोगरीब फैसला किया है। फैसले के मुताबिक ऐसे आयोजनों में केवल क्लीन शेव दूल्हा ही भाग ले सकता है, लंबी दाढ़ी वाले को वापस किया जाएगा।

यह निर्णय श्री क्षत्रिय कुमावत सामूहिक विवाह समिति द्वारा बुलाई गई बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया, जो 30 मार्च को सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन करेगी।

समिति के अधिकारियों ने निर्देश दिया है कि शादी में सिर्फ क्लीन शेव दूल्हों को ही शामिल होने की अनुमति दी जाएगी और दाढ़ी रखने वालों को वापस भेज दिया जाएगा।

गोविन्दगढ़ में बैठक हुई जिसमें समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण मवार व सचिव छोटूराम मावल ने कहा कि भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए दूल्हों को मुंडन कराकर आने का निर्देश दिया जाता है। पश्चिमी प्रभाव के तहत, कई दूल्हे अपनी शादी के लिए लंबी दाढ़ी के साथ आते हैं जो अशोभनीय लगते हैं। कई बार उनकी पहचान छिपी रहती है।

<div class="paragraphs"><p>अजीबोगरीब फैसला: केवल क्लीन शेव दूल्हा ही विवाह समारोह में ले सकता है भाग(IANS)</p></div>
Pi Day 2023: जानिए क्यों मनाया जाता है यह दिवस



समिति के सभी सदस्यों ने इस आदेश पर अपनी सहमति दी और स्वीकार किया कि विवाह समारोह में केवल क्लीन शेव दूल्हे को आने की अनुमति दी जाएगी।

सूत्रों ने बताया कि अब तक नौ जोड़ों ने नियमों का पालन करते हुए शादी के लिए पंजीकरण कराया है।

--आईएएनएस/VS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com