Invest Rajasthan Summit : अडानी ने राजस्थान में 65,000 करोड़ रुपये निवेश का किया वादा

अडानी ने शुक्रवार को राजस्थान के दो जिलों में एक-एक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल और उदयपुर में एक क्रिकेट स्टेडियम खोलने की बड़ी घोषणा की।
अडानी ने राजस्थान में 65,000 करोड़ रुपये निवेश का किया वादा
अडानी ने राजस्थान में 65,000 करोड़ रुपये निवेश का किया वादाIANS
Published on
2 min read

'इन्वेस्ट राजस्थान समिट' (Invest Rajasthan Summit) में गौतम अडानी (Gautam Adani) ने राजस्थान में 65 हजार करोड़ के इंवेस्टमेंट का ऐलान किया है। अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने शुक्रवार को राजस्थान के दो जिलों में एक-एक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल और उदयपुर में एक क्रिकेट स्टेडियम खोलने की बड़ी घोषणा की।

अडानी ने राजस्थान में 65,000 करोड़ रुपये निवेश का किया वादा
भारत दुनिया में सबसे सस्ता हाइड्रोजन पैदा करेगा : गौतम अदाणी

इन्वेस्ट राजस्थान समिट में हिस्सा लेते हुए गौतम अडानी ने कहा, आज मुझे समिट में शामिल होकर बहुत खुशी हो रही है। हमने 65,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है। साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) से बात करते हुए हमें दो प्रस्तावों को मंजूरी मिली है। राजस्थान में दो मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। जिन जिलों में मेडिकल कॉलेज नहीं हैं, वहां सिविल अस्पतालों के साथ-साथ मेडिकल कॉलेज खोलकर योगदान देने पर सहमति बनी है। हमने सीएम गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी से उदयपुर में क्रिकेट स्टेडियम बनाने के बारे में बातचीत की। अदाणी फाउंडेशन (Adani Foundation) और अडानी ग्रुप की ओर से हम स्टेडियम बनाने में पूरा सहयोग देंगे।

गौतम अडानी और अशोक गहलोत
गौतम अडानी और अशोक गहलोतIANS



सीएम गहलोत और गौतम अडानी दोनों एक ही ई-वाहन में मीडिया से बातचीत के लिए पहुंचे। गहलोत ई-रिक्शा चालक के बगल में बैठे थे, अडानी, टोरेंट समूह के अध्यक्ष सुधीर मेहता और विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी पीछे की सीट पर बैठे थे। अडानी और मेहता के बाद राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने मीडिया से बातचीत की। हालांकि सीएम गहलोत ने खुद कुछ नहीं कहा।

(आईएएनएस/HS)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com