राजस्थान: माउंट आबू मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलटी बस, 25 यात्री घायल

माउंट आबू मार्ग पर वीर बावसी मंदिर के पास एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार करीब 25 यात्री घायल हो गए।
दुर्घटना के बाद सड़क किनारे खड़े लोग और पलटा वाहन।
सड़क हादसे में पलटा वाहन, मौके पर जुटी भीड़।IANS
Author:
Published on
Updated on
2 min read

राजस्थान के सिरोही जिले के आबूरोड क्षेत्र में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हुआ। माउंट आबू मार्ग पर वीर बावसी मंदिर के पास एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार करीब 25 यात्री घायल हो गए, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी।

जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस व छिपा बेरी चौकी की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कराया। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए एम्बुलेंस के जरिए ट्रॉमा सेंटर और नजदीकी अस्पताल भेजा गया। किसी तरह की जनहानि नहीं होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली।

जानकारी के अनुसार, यह बस गुजरात से आए यात्रियों को लेकर माउंट आबू घूमने गई थी और वापसी के दौरान हादसा हुआ। फिलहाल सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है, लेकिन डॉक्टरों की निगरानी में उपचार जारी है। हालांकि हादसे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

इससे पहले, 28 नवंबर को राजस्थान के कोटा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्लीपर बस अज्ञात वाहन से टकरा गई थी। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के समय बस में सवार ज्यादातर यात्री सो रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त (Damaged) हो गया, जबकि कई यात्रियों ने खिड़कियों के रास्ते बाहर निकलकर जान बचाई। हादसे में दोनों बस चालकों की मौके पर ही मौत हो गई थी। उनमें से एक चालक का शव ड्राइवर सीट में बुरी तरह फंसा मिला।

प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह हादसा ओवरटेक करने के प्रयास के दौरान हुआ था। कहा जा रहा था कि दिल्ली से इंदौर जा रही बस के चालक को झपकी आ गई और बस आगे चल रहे वाहन में जा टकराई। अज्ञात वाहन टक्कर के बाद मौके से फरार हो गया था।

(PO)

दुर्घटना के बाद सड़क किनारे खड़े लोग और पलटा वाहन।
आईजीआई एयरपोर्ट पर 48 करोड़ का गांजा पकड़ा, बैंकॉक से आए 6 यात्री गिरफ्तार

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com