तमिलनाडु: छात्रों का यौन उत्पीड़न करने वाले शिक्षक के खिलाफ अभिभावकों का प्रदर्शन

तमिलनाडु (Tamil Nadu) में नमक्कल जिले के एस. वझावंथी में अभिभावकों ने सरकारी स्कूल में छात्रों का यौन उत्पीड़न करने वाले शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। अभिभावकों ने प्रधानाध्यापक समेत तीन शिक्षकों के खिलाफ दर्ज अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम की शिकायत वापस लेने की भी मांग की।
छात्रों का यौन उत्पीड़न
छात्रों का यौन उत्पीड़नIANS
Published on
1 min read

प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर परमथी पुलिस और शिक्षा (Education) अधिकारी मौके पर पहुंचे और अभिभावकों से बातचीत की। उस समय उन्होंने कहा कि आरोपी शिक्षक नागराजन का स्थायी रूप से दूसरे स्कूल में तबादला करने के लिए कदम उठाए जाएंगे। शिक्षा अधिकारियों के उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल भेज दिया।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि एस. वझावंथी स्थित सरकारी हाईस्कूल में 120 से ज्‍यादा स्टूडेंट हैं। मोहनूर निवासी नागराजन एक साल से इस स्कूल में अंग्रेजी शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं, लेकिन वह ठीक से पढ़ा नहीं रहा है और छात्रों का यौन उत्पीड़न कर रहा है और इतना ही नहीं और छात्रों में जातिवाद भड़का रहा है।

शिकायत के आधार पर शिक्षक नागराजन का अस्थायी रूप से तिरुचेंगोडे के पास विट्टमपलायम सरकारी स्कूल में तबादला कर दिया गया है। इसके बाद नागराजन ने वेल्लोर डीएसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई।

नागराजन (Nagarajan) ने आरोप लगाया गया है कि जब वह एससी/एसटी एसोसिएशन का झंडा लेकर अपनी कार चला रहा था तो प्रधानाध्यापक थंगारासु और साथी शिक्षक सत्या और प्रेमलता ने झंडा उतारने के लिए कहा। उसने प्रधानाध्यापक समेत तीन शिक्षकों पर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत गिरफ्तारी की मांग की। आरोप है कि शिक्षकों ने उसे जाति के आधार पर अपमानित किया है।

प्रधानाध्यापक समेत तीन शिक्षकों के खिलाफ दर्ज शिकायत वापस लेने और शिक्षक नागराजन के स्थायी रूप से दूसरे स्कूल में तबादला करने की मांग को लेकर सोमवार को अभिभावकों ने प्रदर्शन किया।

(BA)

छात्रों का यौन उत्पीड़न
भारत के 10 प्रसिद्ध मंदिर जिनके प्रसाद में छिपा है आस्था का स्वाद

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com