तमिलनाडु सरकार ने कामराज जयंती को 'शिक्षा विकास दिवस' किया घोषित

तमिलनाडु सरकार(Tamilnadu Government) ने 15 जुलाई को पूर्व मुख्यमंत्री के. कामराज(K. Kamraj) की जयंती को 'शिक्षा विकास दिवस' के रूप में मनाने का ऐलान किया है। सरकार(Government) ने यह फैसला राज्य से अशिक्षा(Illiteracy)) को पूरी तरह से मिटाने के लिए किया है।
तमिलनाडु सरकार ने कामराज जयंती को 'शिक्षा विकास दिवस' किया घोषित।(Wikimedia Commons)
तमिलनाडु सरकार ने कामराज जयंती को 'शिक्षा विकास दिवस' किया घोषित।(Wikimedia Commons)
Published on
1 min read

तमिलनाडु सरकार(Tamilnadu Government) ने 15 जुलाई को पूर्व मुख्यमंत्री के. कामराज की जयंती को 'शिक्षा विकास दिवस' के रूप में मनाने का ऐलान किया है। सरकार ने यह फैसला राज्य से अशिक्षा को पूरी तरह से मिटाने के लिए किया है।

राज्य सरकार(State Government) ने सभी स्कूलों को इसके लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं और कहा है कि शैक्षणिक वर्ष (2023-24) से स्कूलों को सजाएं और स्वर्गीय के. कामराज की तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित करें। इसके साथ ही स्कूलों को मोटिवेशनल स्पीच(Motivational speech), निबंध प्रतियोगिता(Essay competition), पेंटिंग(Painting), कविता लेखन(Poetry) समेत दूसरी एक्टिविटीज(Other Activities) आयोजित करने को भी कहा गया है। 

बता दें के. कामराज को 'कामराजार' के नाम से भी जाना जाता था। वह 13 अप्रैल 1954 से 2 अक्टूबर 1963 तक तमिलनाडु(Tamilnadu) के मुख्यमंत्री(Chief Minister) रहे थे। उन्हें भारतीय राजनीति में किंग मेकर(King maker) के नाम से भी पुकारा जाता था। वह चार वर्षों तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस(Indian national congress) के अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री को प्रधान मंत्री(Prime Minister) बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।(IANS/RR)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com