Election Commission Change Vote Timing: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच देश के अधिकांश राज्यों में भीषण गर्मी ने कहर मचा दी है। मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों के लिए तीसरे और अगले सभी चरणों के दौरान यह गर्मी और भी बढ़ सकती है। भीषण गर्मी के कारण पहले और दूसरे चरण के मतदान पर काफी प्रभाव पड़ा है। ऐसे में चुनाव आयोग ने दक्षिण भारतीय राज्य तेलंगाना में मतदान का समय बदल दिया है। आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने दो दिन पहले चुनाव आयोग से इस संबंध में अनुरोध किया था। आशंका जताई गई कि गर्मी के कारण लोग वोट डालने से परहेज कर सकते हैं, तो आइए जानते हैं तेलंगाना में चुनाव आयोग ने समय को लेकर क्या बदलाव किया है।
तेलंगाना की सभी 17 लोकसभा सीटों के लिए आगामी 13 मई को वोट डाले जाएंगे। चुनाव आयोग ने गुरुवार को घोषणा की कि तेलंगाना राज्य में वोटिंग की टाइमिंग एक घंटा बढ़ाई जाएगी। पहले वोटिंग का समय सुबह सात बजे से शाम पांच बजे था, लेकिन अब वोट सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक डाले जा सकेंगे। आगामी 17 तारीख को करीमनगर, निज़ामाबाद, जहीराबाद, मेडक, मल्काजगिरी, सिकंदराबाद, हैदराबाद, चेवेल्ला, महबूबनगर, नगरकुर्नूल, नलगोंडा और भोंगिर लोक में मतदान किया जाना है।
चुनाव आयोग के नए निर्देशों के अनुसार मतदान का नया समय आदिलाबाद लोकसभा सीट के पांच विधानसभा क्षेत्रों, पेद्दापल्ले सीट के तीन, वारंगल सीट के छह, महबुबाबाद सीट के तीन और खम्मम लोकसभा सीट के पांच विधानसभा क्षेत्रों में भी लागू होगा। आपको बता दें कि आईएमडी ने 4 मई से राज्य में गंभीर लू के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
तेलंगाना प्रदेश के कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जी निरंजन ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में मतदान का समय बढ़ाने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि 13 विधानसभा क्षेत्रों को छोड़कर मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम पांच बजे के बीच है जबकि 17 संसदीय क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक ही चुनाव होंगे। कांग्रेस ने मांग की थी कि मतदान का समय कम से कम एक घंटा और बढ़ाया जाए।