उमेश पाल हत्याकांड मामले में अतीक अहमद को मिली उम्रकैद की सजा

प्रयागराज(Prayagraj) की एक सांसद/विधायक अदालत ने गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद(Atik Ahmed) और दो अन्य को 2006 में बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल के अपहरण का दोषी ठहराया है।
उमेश पाल हत्याकांड मामले में अतीक अहमद को मिली उम्रकैद की सजा(IANS)

उमेश पाल हत्याकांड मामले में अतीक अहमद को मिली उम्रकैद की सजा(IANS)

Published on
2 min read

न्यूज़ग्राम हिंदी:  प्रयागराज(Prayagraj) की एक सांसद/विधायक अदालत ने गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद(Atik Ahmed) और दो अन्य को 2006 में बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल के अपहरण का दोषी ठहराया है। कोर्ट ने तीनों को उम्र कैद की सजा दी है। मंगलवार को कोर्ट ने अदालत परिसर में भारी भीड़ के बीच सजा का ऐलान किया। कोर्ट ने अतीक अहमद के भाई अशरफ सहित छह अन्य को बरी कर दिया है।

25 जनवरी 2005 को बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के बाद तत्कालीन जिला पंचायत सदस्य उमेश पाल ने पुलिस को बताया था कि वह हत्याकांड का चश्मदीद गवाह है।

उमेश पाल ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने अतीक अहमद के दबाव में पीछे हटने और झुकने से इनकार कर दिया, तो 28 फरवरी, 2006 को बंदूक की नोक पर उनका अपहरण कर लिया गया।

प्राथमिकी 5 जुलाई, 2007 को अहमद, उनके भाई और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की गई थी।

उमेश पाल की इसी साल 24 फरवरी को उनके प्रयागराज आवास के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ पर जेल में रहते हुए उमेश पाल को मारने की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया गया है।

<div class="paragraphs"><p>उमेश पाल हत्याकांड मामले में अतीक अहमद को मिली उम्रकैद की सजा(IANS)</p></div>
Vastu Shastra: जानिए घर में किस दिशा में बेडरूम का होना होता है शुभ



फैसला सुनाए जाने के समय अतीक अहमद, उसका भाई अशरफ और एक अन्य आरोपी अदालत में मौजूद थे।

अतीक अहमद के साथ दोषी ठहराए गए दो अन्य लोगों में दिनेश पासी और शौकत हनीफ शामिल हैं। इनको भी आजीवन कारावास की सजा दी गई है।

प्रयागराज में उमेश पाल अपहरण मामले की सुनवाई के दौरान स्थानीय अदालत के बाहर भारी भीड़ देखी गई।

अतीक अहमद को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट लाया गया।

--आईएएनएस/VS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com