अयोध्या: समारोह में डांस करते समय व्यक्ति की मौत।(Wikimedia Commons)
अयोध्या: समारोह में डांस करते समय व्यक्ति की मौत।(Wikimedia Commons)

अयोध्या: समारोह में डांस करते समय व्यक्ति की मौत

अयोध्या(Ayodhya) में एक व्यक्ति पड़ोस के एक समारोह में डांस(Dance) कर रहा था। डांस करते समय वह अचानक गिर गया और उसकी मौत हो गई।
Published on

अयोध्या(Ayodhya) में एक व्यक्ति पड़ोस के एक समारोह में डांस(Dance) कर रहा था। डांस करते समय वह अचानक गिर गया और उसकी मौत हो गई।

अयोध्या: समारोह में डांस करते समय व्यक्ति की मौत।(Wikimedia Commons)
Ayodhya Ram Mandir Update: राम मंदिर के शिलान्यास पर नौ ‘शिला’ स्थापित

बुधवार को हुई इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया(Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो(Video) में दिलशाद नाम का शख्स 'खइके पान बनारस वाला' गाने पर डांस करता नजर आ रहा है, तभी अचानक वह अपना सीना पकड़ लेता है और जमीन पर गिर जाता है।

उसके आस-पास के लोग उसे होश में लाने की कोशिश करते हैं लेकिन उसे बचा नहीं सके। मीडिया रिपोर्ट(Media Report) के अनुसार, शुक्रवार को दिलशाद के बेटे की शादी होने वाली थी। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले के संबंध में मृतक के परिवार की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।(IANS/RR)

logo
hindi.newsgram.com