क्या उत्तरप्रदेश में बदल सकते हैं इन दो शहरों के नाम?

राजभर ने कहा, 'मैंने 2017 में योगी कैबिनेट में रहते हुए गाजीपुर और बहराइच जिलों के नाम बदलने की मांग उठाई थी। वही मांगें दोबारा मुख्यमंत्री को भेजी गई हैं।'
क्या उत्तरप्रदेश में बदल सकते हैं इन दो शहरों के नाम? (IANS)

क्या उत्तरप्रदेश में बदल सकते हैं इन दो शहरों के नाम? (IANS)

उत्तरप्रदेश

Published on
1 min read

न्यूजग्राम हिंदी: उत्तरप्रदेश में अब तक कई जिलों और शहरों के नाम बदले जा चुके हैं। इन जिलों और शहरों के नाम ऐसे व्यक्ति के नाम पर रखे जा रहें हैं। जिनका इन्हें पहचान दिलाने में बहुत बड़ा योगदान रहा है इसी क्रम में यूपी के दो और शहरों के नाम बदलने की मांग की गई है। उत्तरप्रदेश (Uttarpradesh) में शहरों के नाम बदलने की मांग फिर से उठी है। हाल ही में भाजपा (BJP) सांसद संगम लाल गुप्ता ने लखनऊ (Lucknow) का नाम बदलने की मांग की। इस कड़ी में, अब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को पत्र लिखकर गाजीपुर (Gajipur) का नाम बदलकर विश्वामित्र नगर (Vishwamitra Nagar) और बहराइच (Bahraich) का नाम राजा सुहेलदेव नगर (Raja Suhaildev Nagar) करने की मांग की है।

राजभर ने कहा, 'मैंने 2017 में योगी कैबिनेट में रहते हुए गाजीपुर और बहराइच जिलों के नाम बदलने की मांग उठाई थी। वही मांगें दोबारा मुख्यमंत्री को भेजी गई हैं।'

<div class="paragraphs"><p>क्या उत्तरप्रदेश में बदल सकते हैं इन दो शहरों के नाम? (IANS)</p></div>
Uttar Pradesh के वह खूबसूरत पर्यटक स्थल जो आज भी पहचान के मोहताज हैं

अयोध्या (Ayodhaya) में एक भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है और भगवान राम (Lord Rama) के नाम पर काम किया जा रहा है, तो ऐसे में गाजीपुर के नाम को उनके 'गुरु' महर्षि विश्वामित्र के नाम पर रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करने का यह सही समय है। विश्वामित्र का आश्रम गाजीपुर में था।

उन्होंने कहा कि बहराइच महान महाराजा सुहेलदेव का जन्मस्थान है, जिन्होंने आक्रमणकारी गाजी सैय्यद सालार मसूद का सफाया किया था। ऐसे में शहर का नाम उनके नाम पर रखा जाना चाहिए।

--आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com