भस्म होली के रंग में डूबे रहे काशी के घाट

महादेव की नगरी काशी में ऐसी अनोखी होली का रंग देखने को मिलता है।
भस्म होली के रंग में  डूबे रहे काशी के घाट(IANS)

भस्म होली के रंग में डूबे रहे काशी के घाट(IANS)

भस्म होली

Published on
2 min read

 न्यूज़ग्राम हिंदी: महादेव की नगरी काशी(Kashi) में ऐसी अनोखी होली का रंग(Holi) देखने को मिलता है। धधकती चिताओं के बीच महाश्मशान पर होली खेलने का अड़भंगी अंदाज आज देखने को मिला। यहां के लोग महादेव से होली खेलते नजर आए।

शनिवार को तकरीबन कई सौ साल पुरानी चिता भस्म की होली की परम्परा को निभाने काशीवासियों का हुजूम महाश्मशान मर्णिकर्णिका घाट पर उमड़ पड़ा। धधकती चिताओं के बीच चिता भस्म की होली खेली। इस मौके पर यूपी सरकार की तरफ से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गए।


शिव के गण यक्ष, गंधर्व, किन्नर, औघड़ सब महाश्मशान पर चिताओं के भस्म की होली खेलने पहुंचे। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के पास स्थित इस महाश्मशान पर इस ऐतिहासिक और पौराणिक मान्यताओं वाली विश्व की अनूठी होली को कैमरों के कैद करने की होड़ मच गई। शिव-पार्वती के स्वरूप के साथ पहुंचे भोलेनाथ के गणों ने चिताओं की भस्म से होली खेलनी शुरू कर दिया।

एक ओर मौत का मातम और दूसरी ओर होली की मस्ती। सबकुछ एक ही जगह और एक साथ। कोई भूत बनकर पहुंचा है तो कोई औघड़। किन्नर समाज भी नृत्य में मगन है। काशी के साधु-संतों भी इस दिव्य होली में शामिल हुए।

<div class="paragraphs"><p>भस्म होली के रंग में  डूबे रहे काशी के घाट(IANS)</p></div>
Holi: “त्यौहार एक, मनाने के ढंग अनेक”, यही है भारत की विशेषता।


चिता भस्म की इस होली के आयोजक महाश्मशान नाथ मंदिर के अध्यक्ष चैनु प्रसाद गुप्ता, सतुआ बाबा आश्रम के महामंडलेश्वर संतोष दास, व्यवस्थापक गुलशन कपूर आदि व्यवस्था की कमान सम्भाले हुए थे।

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, रंगभरी एकादशी के दिन भगवान शिव मां पार्वती का गौना कराने के बाद उन्हें काशी लेकर आए थे। तब उन्होंने अपने गणों के साथ रंग-गुलाल के साथ होली खेली थी, लेकिन वे श्मशान में बसने वाले भूत, प्रेत, पिशाच, यक्ष गन्धर्व, किन्नर और दूसरे जीव-जंतुओं के साथ ये खुशी नहीं मना पाए थे। तो रंगभरी एकादशी के ठीक एक दिन बाद उन्होंने श्मशान में बसने वाले भूत-पिशाचों के साथ होली खेली थी। तब से ही इस प्रथा की शुरूआत मानी जाती है।

--आईएएनएस/VS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com