Ghaziabad: खोपड़ी सहित 7 हड्डियों के साथ मिला मानव कंकाल

गाजियाबाद(Ghaziabad) के नंदग्राम इलाके में कूड़े के ढेर पर एक मानव कंकाल मिला है। खोपड़ी सहित कुल सात हड्डियां मिली हैं।
Ghaziabad: खोपड़ी सहित 7 हड्डियों के साथ मिला मानव कंकाल(IANS)

Ghaziabad: खोपड़ी सहित 7 हड्डियों के साथ मिला मानव कंकाल(IANS)

Ghaziabad

Published on
Updated on
1 min read

न्यूज़ग्राम हिंदी: गाजियाबाद(Ghaziabad) के नंदग्राम इलाके में कूड़े के ढेर पर एक मानव कंकाल मिला है। खोपड़ी सहित कुल सात हड्डियां मिली हैं। पुलिस मान रही है कि ये हड्डियां किसी कब्रिस्तान से निकाली हुई हो सकती हैं, जिन्हें तंत्र-मंत्र में प्रयुक्त करने के बाद यहां फेंक दिया गया हो। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने बताया, नंदग्राम थाना क्षेत्र में घूकना मोड़ के आसपास डंपिंग प्लेस है। कुछ खाली प्लॉट में लोग कूड़ा-करकट डाल देते हैं, इस वजह से वहां काफी कूड़ा इकट्ठा हो गया है। सोमवार देर शाम एक व्यक्ति की नजर वहां पड़े नरमुंड पर दिखी। इसके बाद वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। यूपी-112 कंट्रोल रूम की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने खोपड़ी को कब्जे में ले लिया। शरीर के बाकी अंगों के लिए खोजबीन की।

<div class="paragraphs"><p>Ghaziabad: खोपड़ी सहित 7 हड्डियों के साथ मिला मानव कंकाल(IANS)</p></div>
एक दिन में 35 करोड़ पौधे लगाकर यूपी फिर तोड़ेगी पौधरोपण का अपना रिकॉर्ड



पुलिस ने बताया कि कूड़े के ढेर से एक खोपड़ी, दो हाथ, दो पैर के कंकाल सहित कुल सात हड्डियां मिली हैं। ये अस्थियां पूरी तरह सूख चुकी थीं। ऐसा लग रहा था, जैसे काफी पुरानी हों।

--आईएएनएस/VS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com