देश के सबसे बड़े ड्रोन शो का साक्षी बनेगा गोरखपुर

इतिहास के पन्नों पर स्वर्णाक्षरों में दर्ज काकोरी ट्रेन एक्शन (Kakori train action) के बलिदानियों की याद में देश का सबसे बड़ा ड्रोन शो (Drone Show) गोरखपुर (Gorakhpur) में होने जा रहा है।
देश के सबसे बड़े रोड शो का साक्षी बनेगा गोरखपुर (IANS)
देश के सबसे बड़े रोड शो का साक्षी बनेगा गोरखपुर (IANS)काकोरी ट्रेन एक्शन

इतिहास के पन्नों पर स्वर्णाक्षरों में दर्ज काकोरी ट्रेन एक्शन (Kakori train action) के बलिदानियों की याद में देश का सबसे बड़ा ड्रोन शो (Drone Show) गोरखपुर (Gorakhpur) में होने जा रहा है। 750 ड्रोन की रंग-बिरंगी आभा में जंगे आजादी की गाथा जीवंत होगी। आजादी के अमृत वर्ष के कार्यक्रमों की कड़ी में यह आयोजन 19 दिसंबर की शाम पांच बजे रामगढ़ताल के सामने स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति पार्क (Mahant Digvijay Nath Memorial Park) में होगा। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के साथ केंद्रीय संस्कृति एवं विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी और प्रदेश सरकार के पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह भी मौजूद रहेंगे।

देश के सबसे बड़े रोड शो का साक्षी बनेगा गोरखपुर (IANS)
International Student Day 2022: जानिए इस दिन से जुड़ी बेहद ही दुखद घटना

मुख्यमंत्री कार्यालय कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि काकोरी ट्रेन एक्शन के नायकों की याद में प्रदेश सरकार 15 से 19 दिसंबर तक काकोरी बलिदान दिवस समारोह मना रही है। 19 दिसंबर को ही अमर सेनानी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल (Ram Prasad Bismil) का बलिदान दिवस है। 1927 में इसी तिथि को उन्होंने गोरखपुर जेल में हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूमा था। 750 ड्रोन से होने वाले शो में उनकी शौर्य गाथा स्मरित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। ड्रोन शो में गुरु गोरक्षनाथ की तपोभूमि पर प्रथम स्वातं˜य समर 1857 से लेकर आजादी की तारीख 15 अगस्त 1947 तक के विभिन्न घटनाक्रमों तथा इससे जुड़े क्रांतिवीरों का चित्रमय वर्णन किया जाएगा।

लेजर लाइट तथा रंग बिरंगी कलाबाजियों को प्रस्तुत किया जाएगा
लेजर लाइट तथा रंग बिरंगी कलाबाजियों को प्रस्तुत किया जाएगाWikimedia

इसमें आकाश में एक साथ 750 ड्रोन के माध्यम से संगीत, लेजर लाइट तथा रंग बिरंगी कलाबाजियों को प्रस्तुत किया जाएगा। अमर शहीद बंधू सिंह, पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्लाह खान, ठाकुर रोशन सिंह, चौरीचौरा प्रतिशोध के शताब्दी वर्ष समेत देश को स्वतंत्र कराने में बलिदान देने वाले भारत मां के सपूतों की गाथा से पूरा आसमान रोशन हो उठेगा।

गोरखपुर में होने वाला ड्रोन शो देश का अबतक का सबसे बड़ा शो होगा। इसके पहले 20 दिसंबर 2021 को लखनऊ के रेजीडेंसी में 500 ड्रोन के शो से अमर बलिदानियों की शौर्य गाथा का प्रदर्शन किया गया था। आजादी के अमृत वर्ष के आयोजनों की श्रृंखला में गोरखपुर में नया इतिहास रचने की तैयारी है।

आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com