'यूपी में का बा' गाने की गायिका नेहा सिंह राठौड़ को भेजा गया नोटिस

अपने 'यूपी में का बा' गाने के लिए मशहूर लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़(Neha Singh Rathore) को अकबरपुर(Akbarpur) कोतवाली पुलिस ने 160 सीआरपीसी का नोटिस दिया है।
  'यूपी में का बा' गाने की गायिका नेहा सिंह राठौड़ को भेजा गया नोटिस(IANS)

'यूपी में का बा' गाने की गायिका नेहा सिंह राठौड़ को भेजा गया नोटिस(IANS)

नेहा सिंह राठौड़

Published on
Updated on
1 min read

न्यूज़ग्राम हिंदी: अपने 'यूपी में का बा' गाने के लिए मशहूर लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़(Neha Singh Rathore) को अकबरपुर(Akbarpur) कोतवाली पुलिस ने 160 सीआरपीसी का नोटिस दिया है। अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान कानपुर देहात के मडौली गांव में एक मां-बेटी को जिंदा जलाए जाने के बाद नेहा ने अपने ट्विटर हैंडल, फेसबुक और यूट्यूब चैनल से 'यूपी में का बा' सहित कई गाने पोस्ट कर राज्य सरकार पर कटाक्ष किया था।

सीओ अकबरपुर प्रभात कुमार ने बताया कि तरह-तरह के ट्वीट और मौखिक शिकायतें मिलीं कि नेहा के गाने समाज में भेदभाव और वैमनस्य फैला रहे हैं।

इस पर संज्ञान लेते हुए उनसे तीन दिन के भीतर नोटिस के जरिए स्पष्टीकरण मांगा गया है।

नोटिस में पूछा गया है कि जिन इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ये गाने पोस्ट किए गए हैं, क्या वो खुद चलाती हैं या कोई और चलाता है।

<div class="paragraphs"><p>  'यूपी में का बा' गाने की गायिका नेहा सिंह राठौड़ को भेजा गया नोटिस(IANS)</p></div>
गाय माता नहीं भाग्यविधाता है: यूपी कैबिनेट मिनिस्टर



पुलिस ने उससे पूछा है कि जो गाने उन्होंने गाए हैं वह उन्होंने लिखे हैं या किसी ने दिए हैं और गाने लिखने और गाने का आधार क्या है।

सीओ ने कहा कि स्पष्टीकरण नहीं देने पर पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी।

नेहा ने 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले ही 'यूपी में का बा' गाना गाया था और यह स्पष्ट रूप से भाजपा सांसद और भोजपुरी स्टार रवि कृष्णन के 'यूपी में सब बा' के प्रत्युत्तर के रूप में था।

--आईएएनएस/VS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com