सेल्फी विद अमृत सरोवर ट्विटर पर ट्रेंडिंग में रहा

उपमुख्यमंत्री ने स्वयं भी अमृत सरोवर के परिसर में निर्मित सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेकर अमृत सरोवरों के रखरखाव में जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जन जागरण की अपील की।
सेल्फी विद अमृत सरोवर ट्विटर पर ट्रेंडिंग में रहा (IANS)

सेल्फी विद अमृत सरोवर ट्विटर पर ट्रेंडिंग में रहा

 (IANS)

विश्व पृथ्वी दिवस

Published on
2 min read

न्यूजग्राम हिंदी: विश्व पृथ्वी दिवस (World Earth Day) के अवसर पर शनिवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने राजधानी लखनऊ (Lucknow) के गोसाईगंज ब्लॉक के काजीखेड़ा ग्राम से सेल्फी विद अमृत महोत्सव हैशटैग सेल्फी विद अमृत सरोवर (Hashtag With Amrit Sarovar) महाअभियान की शुरूआत की।

उपमुख्यमंत्री द्वारा शुरू किए गए इस अभियान का व्यापक असर भी देखने को मिला। खासतौर पर सोशल मीडिया (Social Media) में लोगों ने अमृत सरोवर के साथ सेल्फी लेकर पोस्ट की। देखते ही देखते सेल्फी विद अमृत सरोवर टॉप ट्रेंड में शुमार हो गया। 18 हजार से अधिक लोगों ने इस हैशटैग के माध्यम से ट्वीट किए, जबकि 25 हजार से अधिक लोगों का इस हैशटैग के साथ इंगेजमेंट रहा। 28 करोड़ से ज्यादा लोगों तक इस हैशटैग की पोटेंशियल रीच रही। नतीजा कई घंटों तक यह हैशटैग ट्विटर के टॉप ट्रेंडिंग टॉपिक में ट्रेंड करता रहा। कुछ घंटों के लिए यह टॉप ट्रेंड में दूसरे स्थान पर भी रहा और एक समय इसने ट्रेंडिंग के मामले में हैशटैग अर्थ डे को भी पीछे छोड़ दिया।

<div class="paragraphs"><p>सेल्फी विद अमृत सरोवर ट्विटर पर ट्रेंडिंग&nbsp;में&nbsp;रहा</p><p>&nbsp;(IANS)</p></div>
Uttar Pradesh के वह खूबसूरत पर्यटक स्थल जो आज भी पहचान के मोहताज हैं

उपमुख्यमंत्री ने स्वयं भी अमृत सरोवर के परिसर में निर्मित सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेकर अमृत सरोवरों के रखरखाव में जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जन जागरण की अपील की। डिप्टी सीएम की अपील पर हजारों सेल्फी के साथ ट्विटर ट्रेंडिंग में सेल्फी विद अमृत सरोवर टॉप 3 में रहा। बड़ी संख्या में लोगों ने अपने गांव के अमृत सरोवरों के साथ सेल्फी ली और इसे सोशल मीडिया पर हैशटैग के साथ पोस्ट किया। स्वच्छता अभियान के साथ पर्यावरण पर संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया।

इस अवसर पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज प्रथ्वी दिवस के अवसर पर सेल्फी विद अमृत सरोवर अभियान के माध्यम से हमें जल एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेना होगा और लोगों को इस अभियान के माध्यम से जागरूक बनाना होगा। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर गांव के तीर्थ स्थल हैं। इन्हें स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी है। वहीं, ग्राम विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी ने भी कन्नौज के उमर्दा ब्लॉक के शाह नगर ग्राम पंचायत में महा जनअभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामवासियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि हम इस अमृत सरोवर को स्वच्छ रखेंगे और वर्षा जल का संचयन करेंगे। इस दौरान एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।

<div class="paragraphs"><p>उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (IANS)</p><p></p></div>

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (IANS)

World Earth Day

इस अभियान के अंतर्गत प्रदेश में निर्मित अमृत सरोवरों पर 6 लाख सेल्फी विद अमृत सरोवर का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके तहत प्रत्येक अमृत सरोवर पर कम से कम 50 संबंधित ग्रामवासियों द्वारा अमृत सरोवर के साथ सेल्फी को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जाना है। इन कार्यक्रमों में प्रदेश के सभी जिलाधिकारी, जिला कार्यक्रम समन्वयक (मनरेगा), मनरेगा श्रमिकों, ग्राम रोजगार सेवकों, महिला मेट, तकनीकी सहायक, ग्राम पंचायत सचिव, स्वयं सहायता समूह की दीदियां, बीसी सखी, संबंधित ग्राम पंचायत के निवासियों एवं जनप्रतिनिधियों की भागीदारी रही।

--आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com