Taj Mahotsav: जानिए कैसे हुई शुरुआत और क्यों हैं बेहद खास

इस महोत्सव के अंतर्गत बहुत से हस्तकलाकार, काश्तकार, कुम्हार और भी बहुत प्रकार के कलाकार अपनी-अपनी सामग्रियां बेच सकते हैं।
Taj Mahotsav: जानिए कैसे हुई शुरुआत और क्यों हैं बेहद खास  [Wikimedia Commons]

Taj Mahotsav: जानिए कैसे हुई शुरुआत और क्यों हैं बेहद खास  [Wikimedia Commons]

ताजमहल

न्यूजग्राम हिंदी: भारत (India) देश के साथ ही पूरे विश्व की पहचान सफेद पत्थरों से बना हुआ यमुना नदी (Yamuna River) के किनारे स्थित ताजमहल (Tajmahal) बहुत ही खूबसूरत है। यकीनन इसकी पहचान पूरे विश्व में है और यह दुनिया के सात अजूबों (Seven Wonders of the world) में से एक है। प्रत्येक वर्ष 18 से 27 फरवरी तक चलने वाले ताज महोत्सव (Taj Festival) की शुरुआत होने ही वाली है। इस महोत्सव के अंतर्गत बहुत से हस्तकलाकार, काश्तकार, कुम्हार और भी बहुत प्रकार के कलाकार अपनी-अपनी सामग्रियां बेच सकते हैं। वैसे तो यहां पूरे साल ही पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है लेकिन ताज महोत्सव के दौरान विशेष रूप से यहां बहुत भीड़ देखने को मिलती है। यह सुंदर इमारत सिर्फ भारत के पर्यटकों को ही नहीं बल्कि विश्व की पर्यटकों को भी अपनी और आकर्षित करती हैं। आप इस महोत्सव को पूरे परिवार के साथ इंजॉय कर सकते हैं।

<div class="paragraphs"><p>Taj Mahotsav: जानिए कैसे हुई शुरुआत और क्यों हैं बेहद खास&nbsp; [Wikimedia Commons]</p></div>
Taj Mahal मुगलिया है या प्राचीन भारत की नायाब नक्काशी, प्रोफ. मार्विन मिल द्वारा दिए गए तर्क पर ध्यान दें!

ताज महोत्सव लगातार 1992 मनाया जा रहा हैं। इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग (Uttar Pradesh Tourism Department) द्वारा ताजमहल को बढ़ावा देने के लिए की गई थी। इस वर्ष इस महोत्सव का आयोजन सुंदर इमारत ताजमहल के पूर्वी दरवाजे पर बने हुए शिल्पग्राम में होगा। इसमें प्रवेश करने के लिए आपको ₹50 का टिकट अनिवार्य होगा वही आप अपने 12 वर्ष तक के बच्चों को बिना टिकट अंदर ले जा सकते हैं विदेशी पर्यटकों के लिए भी यहां पर प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है।

इस बार इस महोत्सव की थीम जश्न–ए–विरासत रखी गई है। इस महोत्सव में कई प्रकार के कार्यक्रम होंगे इसमें नृत्य और संगीत शामिल हैं और साथ ही आप विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का लुत्फ भी उठा सकते हैं।

PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com