अतीक अहमद की हत्या करने वाले मीडियाकर्मी के भेष में आये थे(IANS)

अतीक अहमद की हत्या करने वाले मीडियाकर्मी के भेष में आये थे(IANS)

अतीक अहमद की हत्या करने वाले मीडियाकर्मी के भेष में आये थे

गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद(Atik Ahmed) और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात पुलिसकर्मियों और मीडिया की मौजूदगी में हत्या करने वाले हमलावर मीडियाकर्मियों के भेष में आए

न्यूज़ग्राम हिंदी:  गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद(Atik Ahmed) और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात पुलिसकर्मियों और मीडिया की मौजूदगी में हत्या करने वाले हमलावर मीडियाकर्मियों के भेष में आए, जिनमें से एक के पास आईडी और हाथ में माइक भी था। जैसा कि पत्रकारों ने अतीक अहमद से पुलिस हिरासत में पूछताछ के बारे में सवाल किया, उन्होंने कहा : मेन बात ये है कि गुड्डू मुस्लिम.. और बात पूरी होने से पहले ही सिर में गोली मार दी गई।

मौके पर मौजूद एक पत्रकार ने कहा, हमलावरों ने 'सरेंडर, सरेंडर' के नारे लगाए और अपने हथियार जमीन पर फेंक दिए।

इस बीच, प्रयागराज और अन्य सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील जिलों में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।

प्रयागराज में पीएसी और आरएएफ की टीमों को तैनात कर दिया गया है और घटनास्थल से शवों को हटा दिया गया है।

<div class="paragraphs"><p>अतीक अहमद की हत्या करने वाले मीडियाकर्मी के भेष में आये थे(IANS)</p></div>
Hair Care Tips: जानिए सप्ताह में कितनी बार बाल धुलने चाहिए



अतीक अहमद का बड़ा बेटा उमर लखनऊ जेल में बंद है, जबकि दूसरा बेटा अली अलग-अलग मामलों में नैनी सेंट्रल जेल में बंद है।

तीसरे बेटे असद को गुरुवार को झांसी में मुठभेड़ में मार गिराया गया और शनिवार को प्रयागराज में दफनाया गया।

चौथा बेटा अहजाम और सबसे छोटा बेटा अबन प्रयागराज के बाल सुधार गृह में रखा गया है।

उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन आपराधिक मामलों में नाम आने के बाद से फरार है।

--आईएएनएस/VS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com