यूपी में पर्यटकों को मिलेंगी बंग्लों और होटलों की लग्जरी सुविधाएं

यूपी में अब पर्यटन विभाग के 15 बंग्लों और होटलों में लग्जरी सुविधाएं पर्यटकों को मिलेंगी।
यूपी में पर्यटकों को मिलेंगी बंग्लों और होटलों की लग्जरी सुविधाएं
यूपी में पर्यटकों को मिलेंगी बंग्लों और होटलों की लग्जरी सुविधाएंIANS
Published on
2 min read

यूपी में सैलानियों को अब पर्यटन विभाग के 15 बंग्लों और होटलों में लग्जरी सुविधाएं पर्यटकों को मिलेंगी। पर्यटन विभाग के 15 बंग्लों और होटलों को मल्टीनेशनल कंपनियां PPP मोड पर संचालित करने जा रही हैं। इससे पर्यटकों को लग्जरियस सुविधाएं मिलेंगी। मुख्यमंत्री योगी ने 2018 में प्रदेश में पर्यटन नीति तैयार कराई थी। पिछले कुछ सालों में पर्यटन के क्षेत्र में प्रदेश में पर्यटकों से लेकर निवेश में भी वृद्धि हुई है। कोरोना के बावजूद 2017 से 2021 तक प्रदेश में पर्यटकों की संख्या में 27 फीसदी का इजाफा हुआ है। पर्यटन विभाग ने हाल ही में 30 राही गेस्ट हाउस और बंग्लो को पीपीपी मोड पर संचालित करने के लिए टेंडर निकाला था। विभाग ने 15 जगहों के लिए कंपनियों का चयन कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। शेष 15 अन्य के लिए टेंडर की डेट आगे बढ़ाई गई है।

यूपी में पर्यटकों को मिलेंगी बंग्लों और होटलों की लग्जरी सुविधाएं
UP में 'ग्रामीण पर्यटन' के मिशन पर योगी सरकार

GBC थ्री में करीब डेढ़ सौ करोड़ की लागत से गोरखपुर में तीन, बरेली में 70 करोड़ की लागत से तीन होटल, मेरठ में 94 करोड़ की लागत से वेलनेस टूरिज्म और आगरा में 66 करोड़ की लागत से ताज होटल और कन्वेंसन सेंटर बनने जा रहा है। इसके अलावा मेरठ में 94 करोड़ की लागत से वेलनेस टूरिज्म, गोरखपुर में 83 करोड़ की लागत से होटल कोटयार्ड द्वारा मैरिएट, आगरा में 66 करोड़ की लागत से ताज होटल और कन्वेंसन सेंटर, गाजियाबाद में 43 करोड़ की लागत से वेदांतम होटल, गोरखपुर में 36 करोड़ की लागत से रेडिसन ब्लू, गोरखपुर में 30 करोड़ की लागत से होटल साकेत कुंज, बरेली में 28 करोड़ की लागत से पार्क इन रेडिसन ब्लू, वाराणसी में 22 करोड़ की लागत से कपूर्स होटल, बरेली में 22 करोड़ की लागत से रमाडा इनकोर, बरेली में 20 करोड़ की लागत से छाबरा एसोसिएट्स, मुजफ्फरनगर में 20 करोड़ की लागत से होटल आईवीरा, वृंदावन में 17 करोड़ की लागत से होटल आनंदा हेरिटेज हैं।

(आईएएनएस/AV)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com