UP First World Class Railway Station : लखनऊ का गोमती नगर रेलवे स्टेशन हाईटेक सुविधाओं के साथ यूपी का पहला विश्व स्तरीय स्टेशन बन गया है। यहां मेट्रो और एयरपोर्ट की तरह ही स्वचालित सीढ़ियों के साथ-साथ लिफ्ट की सुविधाएं भी दी गई हैं। सोमवार के दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के इस आधुनिक रेलवे स्टेशन ‘गोमती नगर स्टेशन’ का लोकार्पण किया। अभी स्टेशन के पहले फेज का लोकार्पण किया गया है, दूसरे फेज का काम छह माह के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। लगभग 385 करोड़ रुपये की कुल लागत से इस स्टेशन पर यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।
गोमती नगर रेलवे स्टेशन की नींव पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने रखी थी। यह प्रोजेक्ट 2018 में शुरू हुआ था। इसका निर्माण रेल भूमि विकास प्राधिकरण ने किया है। बताया जा रहा है की स्टेशन का फैलाव अब 10 एकड़ में हो गया है।पहले दो पैंसेजर ट्रेने के ठहराव वाले हॉल्ट से बढ़कर अब पांच प्लेटफॉर्म वाला स्टेशन बना दिया गया।
इस रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए वेटिंग रूम, कैफेटेरिया, लाउंज की भी सुविधा है। नए टर्मिनल पर 14 लिफ्ट, 13 एस्केलेटर लगाए गए हैं। यहां सौर ऊर्जा से बिल्डिंग रोशन होगी। अब स्टेशन पर ही यात्री शॉपिंग कर सकेंगे इसके अलावा दो कॉमर्शियल ब्लॉक भी बनाए गए हैं। प्रत्येक में डबल बेसमेंट के साथ - साथ चार मंजिला बिल्डिंग का निर्माण किया गया है। कॉमर्शियल ब्लॉक में भी 12 लिफ्ट और 8 एस्केलेटर लगाए गए है।
यहां पर दिव्यांगों के लिए खास शौचालय की व्यवस्था है। फर्स्ट फ्लोर पर बुकिंग, वीआईपी रूम दिया गया है।
स्टेशन तक पहुंचने के लिए 458 मीटर का फ्लाईओवर बनाया गया है। इससे पैसेंजर सीधे फर्स्ट फ्लोर पर पहुंचेंगे। यहीं पर टिकट काउंटर भी बनाया गया है। रेलवे डेवलेपमेंट अथॉरिटी (आरएलडीए) के अधिकारियों के मुताबिक स्टेशन पर 177 दुकानें बनाई गई हैं।
गोमती नगर स्टेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने कहा, " प्रधानमंत्री अमृत रेलवे स्टेशन योजना के अंतर्गत 553 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास हो रहा है। गोमती नगर रेलवे स्टेशन हमारा ड्रीम प्रोजेक्ट था। इस रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाया गया है। एक-दो दिन में यह रेलवे स्टेशन आम लोगों के लिए खोल देना चाहिए। " कोरोना में काम बंद रहने के कारण प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए कंपनी को 30 महीने का अतिरिक्त समय मिला है।