यूपी: नोएडा में बना राज्य का पहला टर्शरी वाटर प्लांट

इसका फायदा शहर के 91 सेक्टर और 33 गांव के 10 लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा।
यूपी: नोएडा में बना राज्य का पहला टर्शरी वाटर प्लांट
यूपी: नोएडा में बना राज्य का पहला टर्शरी वाटर प्लांटIANS

उत्तर प्रदेश का पहला और सबसे बड़ा टर्शरी ट्रीटमेंट वाटर प्लांट (टीटी वाटर) का निर्माण पूरा हो गया है। फिनिशिंग का काम किया जा रहा है। इसके अक्टूबर में शुरू होने की पूरी उम्मीद है। इसका फायदा शहर के 91 सेक्टर और 33 गांव के 10 लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा। ये प्लांट सिक्वेंशियल बैच रियेक्ट (एसबीआर) तकनीक से बनाए गए है। इसमे सीवरेज पानी को तीन बार शोधित कर प्रयोग में लाया जाएगा।

नोएडा की करीब आधी आबादी के 100 एमएलडी सीवरेज पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट के निर्माण में 143.58 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इसके अलावा सेक्टर-50, सेक्टर-54, सेक्टर-123, सेक्टर-168 में एसटीपी बने है। एसटीपी तक सीवरेज पहुंचाने के लिए 36 सीवरेज पंपिंग स्टेशन सीवरेज को अपलिफ्ट के लिए बनाए गए है।

यूपी: नोएडा में बना राज्य का पहला टर्शरी वाटर प्लांट
तैयार हो रहा हैं यूपी का पहला इलेक्ट्रिक पशु शवदाह गृह : काशी

एक्पर्ट ने बताया कि टर्शरी वाटर प्लांट में मानकों के मुताबिक बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमांड (बीओडी) की मात्रा को कम किया जाएगा। पानी को एसटीपी प्लांट में तीन बार ट्रीट किया जाएगा। जिससे इस पानी की क्वालिटी और बेहतर होगी। इसकी अधिकता होने से पानी में बदबू आने लगती है।

नोएडा में चार एसटीपी प्लांट है। जो पहले से ही 190 एमएलडी सिवरेज पानी को शोधित कर रहे है। इसमें 135 एमएलडी पानी का प्रयोग हो रहा है। ये पहला प्लांट होगा जो टर्शरी वाटर की सप्लाई करेगा। इसके लिए पाइन लाइन बिछाने का काम भी पूरा हो चुका है।

(आईएएनएस/HS)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com