कृष्ण से रचाई थी शादी प्रिया बनी दूसरी मीरा , सालगिरा भी मनाई।

इस साल एनिवर्सरी भी सामान्य तरीके से नहीं, बल्कि इसके लिए होटल बुकिंग हुई। सजावट भी हुआ । मेहमान को न्योता दिया गया।
Uttarprdesh -वृदावन कृष्ण की नगरी यहाँ जो भी आता है श्री कृष्ण जी का होजाता है । (wikimedia commons)
Uttarprdesh -वृदावन कृष्ण की नगरी यहाँ जो भी आता है श्री कृष्ण जी का होजाता है । (wikimedia commons)

Uttarprdesh - वृदावन कृष्ण की नगरी की बात ही निराली है। यहाँ जो भी आता है श्री कृष्ण जी का होजाता है , उनको देख कर भक्त मन्त्रमुग्ध होजाते है ओर उनको अपना परिवार बना लेते है कोई उन्हें अपना बेटा मानता है कोई भाई तथा कोई उन्हें अपने पति के रूप में स्वीकार कर उनसे विवाह कर लेता है। यही हुआ हरियाना की रहने वाली प्रिया के साथ उन्होंने श्री कृष्ण को अपने पति के रूप में स्वीकार कर उनसे पिछ्ले वर्ष विवाह रचाई और विवाह के एक साल बाद उन्होंने अपनी सालगिरा भी धूमधाम से मनाई। फरीदाबाद की रहने वाली प्रिया ने एमबीए करने के बाद पीएचडी की है। उसका रुझान स्पोर्ट्स में भी था। वॉलीबाल खिलाड़ी प्रिया की स्पोर्ट्स कोटा से चंडीगढ़ में फोरेंसिक एसआइ के पद पर नौकरी लगी थी, लेकिन कृष्ण प्रेम में व्याकुल प्रिया कुछ दिन के बाद नौकरी छोड़कर वृंदावन रहने लगी यहां वह कभी गोवर्धन तो कभी वृन्दावन के रहकर कृष्ण भक्ति में लीन रहने लगीं।

भगवान कृष्ण से प्रिया ने पिछले वर्ष पूरे रीति रिवाज से शादी की थी। (wikimedia commons)
भगवान कृष्ण से प्रिया ने पिछले वर्ष पूरे रीति रिवाज से शादी की थी। (wikimedia commons)

कैसे मनाई सालगिरा?

वृंदावन में भगवान कृष्ण से प्रिया ने पिछले वर्ष 29 नवंबर 2022 को पूरे रीति रिवाज से शादी की थी। इस साल् एनिवर्सरी भी सामान्य तरीके से नहीं, बल्कि इसके लिए होटल बुकिंग हुई। सजावट भी हुआ । मेहमान को न्योता दिया गया। भगवान कृष्ण की मूर्ति को पहले एक मुरली और मोर पंख से सजाया गया। उनको सेहरा पहनाया गया। भगवान का यह रूप देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया। दुल्हन की शानदार एंट्री हुई भजन पर सबने नाचा । दुल्हन एक फूलो की माला कृष्ण जी को पहनाई उसके बाद माला उनके हाथ से छु कर खुद अपने गले मे डाली । प्रिया ने कहा जैसे सभी पति पत्नी एक दूसरे को गिफ्ट देते है उनके कृष्ण ने भी उनको गिफ्ट दिया और वो भी अपने पति कृष्ण जी को गिफ्ट दी है।

इस समारोह में  परिवारजन के साथ साथ कई मेहमान भी शामिल हुए (wikimedia commons)
इस समारोह में परिवारजन के साथ साथ कई मेहमान भी शामिल हुए (wikimedia commons)

कौन - कौन आये सालगिरा में?

इस समारोह में परिवारजन के साथ साथ कई मेहमान भी शामिल हुए जिनमे ब्रज के कई संत भी शामिल हुए इसके अलावा इस समारोह में जो मेहमान आए थे वह भी इस आयोजन का भरपूर आनंद ले रहे थे और कई लोग इस शादी में नाचते हुए ख़ुशी में नोट लुटाते हुए भी नजर आये।350 से अधिक लोग सालगिरह के साक्षी बने हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com