Viral: पुलिस स्टेशन के सामने किया स्टंट, 18 हज़ार का चलान कटा

नोएडा(Noida) में स्टंटबाजी का एक वीडियो जमकर वायरल(Viral) हो रहा है।
Viral: पुलिस स्टेशन के सामने किया स्टंट, 18 हज़ार का चलान  कटा(IANS)

Viral: पुलिस स्टेशन के सामने किया स्टंट, 18 हज़ार का चलान कटा(IANS)

न्यूज़ग्राम हिंदी:  नोएडा(Noida) में स्टंटबाजी का एक वीडियो जमकर वायरल(Viral) हो रहा है। वीडियो में एक बाइक सवार नोएडा के फेज-2 स्थित ककराला पुलिस चौकी के सामने ही स्टंट कर रहा है। वो पहले बाइक को लहराते हुए चौकी के सामने से निकलता है इसके बाद एक पहिए पर बाइक चला रहा है। इसका दूसरा साथी वीडियो बना रहा है। वीडियो की रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया। गाड़ी नंबर के आधार पर ट्रैफिक पुलिस ने बाइक का चालान किया है।

वीडियो वायरल होते ही ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर जांच पड़ताल की। वीडियो सही मिलने पर गाड़ी नंबर यूपी 16 डीके 8851 के आधार पर 18 हजार 500 रुपए का चालान किया गया है। बाइक चलाने वाले स्टंटबाज की तलाश की जा रही है।

<div class="paragraphs"><p>Viral: पुलिस स्टेशन के सामने किया स्टंट, 18 हज़ार का चलान  कटा(IANS)</p></div>
दलाई लामा ने चूमे लड़के के होंठ, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हो रही खूब आलोचना



इससे पहले भी नोएडा में बाइक पर स्टंट करने के कई वीडियो वायरल हुए थे। लेकिन चौकी के सामने स्टंट करने का ये वीडियो पहली बार सामने आया है।

वीडियो 14 सेकेंड का है। काले रंग की बाइक पर एक युवक बिना हैल्मेट पहले चौकी के सामने से बाइक लहराता है। फिर स्टंट करता है। इसे रील में स्लो मोशन में डाला गया। बाइक स्वामी के पिता का नाम इकबाल है।

डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने कहा कि जारी निर्देशों के तहत स्टंटबाजी करने वालों के विरूद्ध अब और सख्ती बरती जाएगी। वाहनों से स्टंट करने वाले व्यक्तियों का नियमानुसार चालान तो होगा ही साथ ही आरसी व डीएल को निरस्त करने की कार्यवाही भी की जाएगी।

--आईएएनएस/VS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com