Viral video: रिश्वत मांगते हुए आईपीएस अधिकारी का वीडियो वायरल

सिंह वर्तमान में पुलिस अधीक्षक (मेरठ ग्रामीण) के पद पर तैनात हैं। वीडियो उस समय का है जब सिंह वाराणसी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे।
Viral video: रिश्वत मांगते हुए आईपीएस अधिकारी का वीडियो वायरल (Ians) 

Viral video: रिश्वत मांगते हुए आईपीएस अधिकारी का वीडियो वायरल (Ians) 

न्यूजग्राम हिंदी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने एक वायरल वीडियो (Viral Video) की जांच के आदेश दिए हैं, जिसमें एक आईपीएस अधिकारी (IPS officer) अनिरुद्ध सिंह (Anirudh Singh) कथित रूप से रिश्वत मांग रहे हैं। पुलिस आयुक्त, वाराणसी (Varanasi) को वीडियो की प्रामाणिकता की जांच करने के लिए कहा गया है, जो लगभग दो साल पुराना है।

<div class="paragraphs"><p>Viral video: रिश्वत मांगते हुए आईपीएस अधिकारी का वीडियो वायरल (Ians)&nbsp;</p></div>
उत्तर प्रदेश में वाहन खरीदने पर नहीं देना होगा टैक्स और रजिस्ट्रेशन शुल्क

पुलिस कमिश्नर अगले तीन दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।

सिंह वर्तमान में पुलिस अधीक्षक (मेरठ ग्रामीण) के पद पर तैनात हैं। वीडियो उस समय का है जब सिंह वाराणसी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे। मेरठ जिले में एसपी ग्रामीण के पद पर नियुक्त आईपीएस अधिकारी अनिरुद्ध सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह वीडियो कॉल के जरिए एक व्यक्ति से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। उक्त वीडियो के आधार पर सिंह पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं।

अनिरुद्ध सिंह की पत्नी आईपीएस अधिकारी आरती सिंह से संबंधित एक शिकायत की भी जांच के आदेश दिए गए हैं। एक ट्वीट के जरिए डीजीपी मुख्यालय को इस आरोप का पता चला है कि वाराणसी में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात आरती सिंह ने फ्लैट मालिक को किराया नहीं दिया है। हालांकि पूछताछ के बाद पता चला कि वह पहले ही किराए का भुगतान कर चुकी थीं।वाराणसी के पुलिस आयुक्त मामले की जांच करेंगे और तीन दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपेंगे।

आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com