यूपी निकाय चुनाव के दुसरे चरण का मतदान आज शुरू

यूपी नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में गुरुवार को 38 जिलों में मतदान शुरू हो गया है।
यूपी निकाय चुनाव के दुसरे चरण का मतदान आज शुरू(IANS)

यूपी निकाय चुनाव के दुसरे चरण का मतदान आज शुरू(IANS)

यूपी निकाय चुनाव

Published on
1 min read

न्यूज़ग्राम हिंदी: यूपी नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में गुरुवार को 38 जिलों में मतदान शुरू हो गया है। मतदाता शाम छह बजे तक अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं। दूसरे चरण में 38 जिलों की 370 नगरीय निकायों के 6,929 पदों के लिए चुनाव हो रहा है। विभिन्न पदों पर 39146 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने सभी से मतदान करने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र के इस उत्सव में अवश्य सहभागी बनें। मतदान जरूर करें। आपका अमूल्य वोट आपके नगर निकाय को और अधिक सशक्त बनाएगा। ध्यान रहे, पहले मतदान, फिर जलपान!

शाहजहांपुर में पहली बार हो रहे महापौर चुनाव में प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सुबह सबसे पहले मतदान किया। उन्होंने शहर के प्रताप एनक्लेव स्थित बूथ नंबर 189 पर पहला वोट डाला। कानपुर शहर के 530 केंद्रों पर मतदान शुरू हो चुका है। निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन की पूरी तैयारियां हैं।

अलीगढ और हाथरस में भी मतदान शुरू हो चुका है। मतदाता बूथ पर पहुंचना शुरू हो गए हैं। महिला व पुरुष मतदाताओं की कतारें लग चुकी हैं। मतदान केंद्रों पर पीएसी व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 111 कंपनियां तैनात हैं। 13 मई शनिवार को मतगणना कराई जाएगी।

<div class="paragraphs"><p>यूपी निकाय चुनाव के दुसरे चरण का मतदान आज शुरू(IANS)</p></div>
फिल्म 'The Kerala Story' अब यूपी में भी टैक्स फ्री हो गयी




मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, बरेली, बदायूं, शाहजहॉपुर, पीलीभीत, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, कानपुर नगर, फरुखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, बांदा, अयोध्या, सुलतानपुर, अम्बेडकर नगर, बाराबंकी, अमेठी, बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, मिजार्पुर, सोनभद्र एवं भदोही में मतदान हो रहा है।

--आईएएनएस/VS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com