यूपी में आधे स्टार्टअप महिलाएं संभाल रही हैं

उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) में करीब 50 फीसदी स्टार्टअप(Startup) महिलाओं के हाथों में हैं।
यूपी में आधे  स्टार्टअप महिलाएं संभाल रही हैं(IANS)

यूपी में आधे स्टार्टअप महिलाएं संभाल रही हैं(IANS)

Published on
1 min read

न्यूज़ग्राम हिंदी: उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) में करीब 50 फीसदी स्टार्टअप(Startup) महिलाओं के हाथों में हैं। सरकार के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स के विशेष सचिव अक्षय त्रिपाठी ने कहा कि राज्य में 8,714 पंजीकृत स्टार्टअप में से 4305 महिला उद्यमियों द्वारा चलाए जा रहे हैं।

राज्य आईटी विभाग महिला उद्यमियों को अतिरिक्त 50 प्रतिशत वित्तीय सहायता प्रदान करता है।

गौरतलब है कि स्टार्टअप्स के लिए नोडल एजेंसी विभाग स्टार्टअप्स को 7.5 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान कर रहा है।

इसके अलावा, सरकार उन्हें 17,500 रुपये मासिक भरण-पोषण भत्ता भी प्रदान करती है।

नेहा मिश्रा, जिनकी विशेषज्ञता निवेश, बीमा और पेंशन योजना और अन्य वित्तीय मामलों में निहित है, ने वित्तीय साक्षरता पर लोगों को शिक्षित करने के लिए 'द फिन लिट प्रोजेक्ट' शुरू किया।

<div class="paragraphs"><p>यूपी में आधे  स्टार्टअप महिलाएं संभाल रही हैं(IANS)</p></div>
Birthday Special: इमरान हाशमी के जन्मदिन पर जानिए उनकी फिल्मी लव स्टोरी



लखनऊ की रहने वाली मिश्रा ने एक मोबाइल एप्लिकेशन बनाया है, जिसे अब तक करीब 5000 लोगों ने डाउनलोड किया है।

वे सेमिनार और वेबिनार के जरिए भी लोगों को फाइनेंशियल प्लानिंग और निवेश के प्रति जागरूक करती हैं।

इसी तरह हजारों अन्य महिला स्टार्टअप मालिक हैं जो सराहनीय काम कर रही हैं।

--आईएएनएस/VS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com