योगी ने गोरखपुर में लगाया "जनता दरबार"

जनता दरबार मे बहुत से लोग जमीन के विवाद का मामला लेकर पहुंचे थे। इसके अलावा बहुत से इलाज के लिए धन देने की सिफारिश कर रहे थे।
जनता दरबार
जनता दरबारIANS

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Adityanath) चार दिवसीय दौरे पर गोरखपुर (Gorakhpur) पहुंचे हैं। गोरखनाथ मंदिर में उन्होंने मंगलवार को नवरात्रि और बुधवार को विजयदशमी (Vijaydashami) बड़ी धूमधाम से मनाई। वहीं गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath mandir) के हिंदू सेवाश्रम में जनता दरबार (Janta Darbar) लगाया। मौके पर मौजूद अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि हर किसी के साथ न्याय होना चाहिए। बुधवार की सुबह हमेशा की तरह तड़के अपने आवास से निकलने के बाद योगी ने सबसे पहले गुरु गोरखनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। विधि-विधान के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उनका दर्शन-पूजन किया।

इसके बाद उन्होंने अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ (Mahant Avaidyanath) के समाधि स्थल पर जाकर शीश नवाया। मंदिर परिसर के भ्रमण और गोसेवा के बाद वह हिंदू सेवाश्रम गए, जहां सुबह से ही अपनी समस्या बताने के लिए लोग उनका इंतजार कर रहे थे।

जनता दरबार
समस्याओं से पलायन करना, मतलब जनविश्वास का खोना है- CM Yogi

जनता दरबार मे बहुत से लोग जमीन के विवाद का मामला लेकर पहुंचे थे। इसके अलावा बहुत से इलाज के लिए धन देने की सिफारिश कर रहे थे। उन्होंने 100 से अधिक लोगों की समस्याएं सुनीं।

मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन में मौजूद अधिकारियों को जमीन की समस्या का समाधान जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया। साथ ही इलाज के लिए धन की मांग लेकर आए लोगों पर विशेष ध्यान देने को कहा

आदित्यनाथ योगी और नरेंद्र मोदी
आदित्यनाथ योगी और नरेंद्र मोदीWikimedia commons

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आगे बढ़कर वह यह सुनिश्चित करें कि किसी भी व्यक्ति का इलाज धन के अभाव में रुकने न पाए। मुख्यमंत्री (Chief Minister) वहां आए हर-एक के पास खुद पहुंचकर उनका प्रार्थना-पत्र लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी की समस्या का तुरंत समाधान करें।

(आईएएनएस/PT)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com