परिवार के ना मानने पर युवा जोड़े ने की खुदखुशी(Wikimedia Image)

परिवार के ना मानने पर युवा जोड़े ने की खुदखुशी(Wikimedia Image)

परिवार के ना मानने पर युवा जोड़े ने की खुदखुशी

उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर(Muzaffarnagar) में एक युवा जोड़े ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
Published on

न्यूज़ग्राम हिंदी: उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर(Muzaffarnagar) में एक युवा जोड़े ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। 23 साल के पंकज और 20 साल की शिवानी के रिश्ते को लेकर लड़की के परिवार वालों ने उसकी खिंचाई की थी।

थोड़ी देर बाद, पंकज ने जहर खाकर खुद को मार डाला और उसकी प्रेमिका शिवानी ने भी ऐसा ही किया।

<div class="paragraphs"><p>परिवार के ना मानने पर युवा जोड़े ने की खुदखुशी(Wikimedia Image)</p></div>
पेट की समस्या से हैं परेशान तो आजमाइए bloating दूर करने का यह आसान सा तरीका



सर्किल ऑफिसर (बुढाना), विनय कुमार गौतम ने कहा, दोनों पीड़ित दूर के रिश्तेदार थे। उन्होंने जहरीला पदार्थ खाया और अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

--आईएएनएस/VS

logo
hindi.newsgram.com