NH-74 घोटाले में ED ने गदरपुर से गिरफ्तारी शुरू की

उत्तराखंड(Uttrakhand) के गदरपुर में बुधवार को ED ने छापा मारकर NH-74 घोटाले के आरोपी को हिरासत में ले लिया।
NH-74 घोटाले में ED ने गदरपुर से गिरफ्तारी शुरू की(IANS)

NH-74 घोटाले में ED ने गदरपुर से गिरफ्तारी शुरू की(IANS)

NH-74

न्यूज़ग्राम हिंदी:  उत्तराखंड(Uttrakhand) के गदरपुर में बुधवार को ED ने छापा मारकर NH-74 घोटाले के आरोपी को हिरासत में ले लिया। साथ ही पूछताछ के लिए टीम देहरादून लेकर रवाना हो गई। गदरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गिरिधर नगर निवासी चरन सिंह को कुछ वर्ष पूर्व एनएच-74 के फर्जी तरीके से मुआवजा लेने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मामले की जांच चल रही थी, जिसमें चरन सिंह जमानत पर रिहा होकर आया था। मामले की जांच एसआईटी द्वारा की जा रही थी। चरण सिंह ने रुद्रपुर रोड पर ज्ञान विहार कॉलोनी के मोड़ पर सोनालिका ट्रैक्टर एजेंसी खोली हुई है।

<div class="paragraphs"><p>NH-74 घोटाले में ED ने गदरपुर से गिरफ्तारी शुरू की(IANS)</p></div>
NIA ने उत्तराखंड के उधमसिंहनगर में छापेमारी की



बुधवार को दोपहर करीब दो बजे चार गाड़ियों में सवार होकर आए पुलिस बल के बीच ईडी के अधिकारियों की टीम ने चरन सिंह को हिरासत में ले लिया और आनन-फानन में देहरादून की ओर ले गए। पूरी कार्रवाई गुप्त तरीके से हुई जिसकी स्थानीय पुलिस को भी भनक नहीं लगने दी गई। कुछ मीडियाकर्मी मौके पर पहुंचे, पर उन्होंने किसी भी तरीके की जानकारी देने से मना कर दिया।

--आईएएनएस/VS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com