हरीश रावत की तबीयत बिगड़ी, मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया

हरीश रावत के स्टाफ सूत्रों का कहना है कि वो हाथ में लगी चोट को दिखाने के लिए मैक्स अस्पताल पहुंचे हैं। डॉक्टरों की टीम ने टेस्ट के बाद उन्हें कार्डियक विभाग में भर्ती किया है।
हरीश रावत की तबीयत बिगड़ी, मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया (ians)

हरीश रावत की तबीयत बिगड़ी, मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया (ians)

कार्डियक विभाग में भर्ती किया है

Published on
1 min read

न्यूजग्राम हिंदी: उत्तराखंड (Uttarakhand) के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) की गुरुवार को डोईवाला (Doiwala) जाते समय अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें मैक्स अस्पताल (Max Hospital) में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों की टीम ने उनका मेडिकल परीक्षण करने के बाद कार्डियक विभाग (Cardiac Department) में भर्ती कर लिया है। अस्पताल के सूत्रों का कहना है कि उन्हें उल्टी और कुछ अन्य शिकायतों के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया है।

वहीं, हरीश रावत के स्टाफ सूत्रों का कहना है कि वो हाथ में लगी चोट को दिखाने के लिए मैक्स अस्पताल पहुंचे हैं। डॉक्टरों की टीम ने टेस्ट के बाद उन्हें कार्डियक विभाग में भर्ती किया है।

<div class="paragraphs"><p>हरीश रावत की तबीयत बिगड़ी, मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया (ians)</p></div>
Uttarakhand के 17 फीसद प्रत्याशियों का है आपराधिक रिकॉर्ड- ADR

वहीं बीती 10 फरवरी को देहरादून (Dehradun) में उत्तराखंड बंद के दौरान कांग्रेस (Congress) के पैदल मार्च में उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, और वो बेहोश हो गए थे, जिन्हें पुलिस वाले उठाकर अस्पताल ले गए थे।

जिसके बाद हरीश रावत ने बयान जारी करते हुए कहा था कि नहीं, मुझे किसी स्वास्थ्य समस्या का सामना नहीं करना पड़ा। पुलिस की धक्का-मुक्की में मुझे चोट लगी है। ऐसा आंदोलन के दौरान होता है। ऐसा नही है कि पुलिस ने जानबूझकर कुछ किया है।

आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com