बहरामपुर सीट के लिए कलकत्ता हाईकोर्ट ने इलेक्शन कमीशन से किया चुनाव स्थगित करने की अपील

अदालत ने कहा, अगर कुछ घंटे भी लोग शांतिपूर्वक त्योहार नहीं मना सकते, तो वहां चुनाव की जरूरत क्या है? बता दें कि बहरामपुर सीट के लिए 13 मई को मतदान होना है। कोर्ट ने बंगाल सरकार से अपील की है कि रामनवमी पर मुर्शिदाबाद में जो हिंसा हुई थी, उस पर रिपोर्ट पेश करें।
Election Postpone in Berhampur :कलकत्ता हाईकोर्ट ने दो याचिकाओं की सुनवाई की, जिसमें घटना को लेकर सीबीआई और एनआईए जांच की मांग की गई है।(Wikimedia Commons)
Election Postpone in Berhampur :कलकत्ता हाईकोर्ट ने दो याचिकाओं की सुनवाई की, जिसमें घटना को लेकर सीबीआई और एनआईए जांच की मांग की गई है।(Wikimedia Commons)
Published on
2 min read

Election Postpone in Berhampur : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में रामनवमी के दौरान हुई हिंसा पर नाराजगी जताते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट ने कहा कि वह चुनाव आयोग से बहरामपुर लोकसभा सीट पर मतदान देर से कराने के लिए कहेंगे। अदालत ने कहा, अगर कुछ घंटे भी लोग शांतिपूर्वक त्योहार नहीं मना सकते, तो वहां चुनाव की जरूरत क्या है? बता दें कि बहरामपुर सीट के लिए 13 मई को मतदान होना है। कोर्ट ने बंगाल सरकार से अपील की है कि रामनवमी पर मुर्शिदाबाद में जो हिंसा हुई थी, उस पर रिपोर्ट पेश करें।

26 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई

कलकत्ता हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से हलफनामा मांगा है। इसके साथ ही कोर्ट ने चुनाव आयोग से मौजूदा स्थिति को देखते हुए बरहामपुर निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव स्थगित करने को कहा है। कलकत्ता हाईकोर्ट ने दो याचिकाओं की सुनवाई की, जिसमें घटना को लेकर सीबीआई और एनआईए जांच की मांग की गई है। इस मामले की अगली सुनवाई 26 अप्रैल को होगी।

पश्चिम बंगाल में सातवें चरण में लोकसभा चुनाव होने वाला हैं। (Wikimedia Commons)
पश्चिम बंगाल में सातवें चरण में लोकसभा चुनाव होने वाला हैं। (Wikimedia Commons)

रामनवमी पर हुई थी हिंसा

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में रामनवमी के मौके पर दो जगह हिंसा हुई थी। मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा शहर में मस्जिद के पास से शोभा यात्रा निकालने के बाद दो समुदायों के बीच संघर्ष हुआ। इसी बीच बम फटने की भी सूचना मिली। इसके अलावा मेदिनीपुर के इगरा में भी दो समुदाय के बीच झड़प हुई और आगजनी की गई। हिंसा में 18 लोगों के घायल हो गए।

13 मई को होना है चुनाव

पश्चिम बंगाल में सातवें चरण में लोकसभा चुनाव होने वाला हैं। मुर्शिदाबाद जिले की बहरामपुर लोकसभा सीट से पांच बार सांसद रहे कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का मुकाबला पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान से होगा, जो टीएमसी उम्मीदवार हैं। अधीर रंजन चौधरी 1999 से इस सीट से लगातार सीट हासिल करते आ रहे हैं। यूसुफ पठान के अलावा अधीर रंजन का मुकाबला भाजपा के निर्मल कुमार साहा से भी है, जो इस क्षेत्र के लोकप्रिय डॉक्टर हैं। इस सीट के लिए 13 मई को वोटिंग होनी है।

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com