ICSE और ISC बोर्ड परीक्षाओं में पश्चिम बंगाल का अच्छा प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल ने इंडियन स्कूल सर्टिफिकेशन एग्जामिनेशन (ICSE) और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन किया है।
ICSE और ISC बोर्ड परीक्षाओं में पश्चिम बंगाल का अच्छा  प्रदर्शन    (सांकेतिक/ IANS)

ICSE और ISC बोर्ड परीक्षाओं में पश्चिम बंगाल का अच्छा प्रदर्शन (सांकेतिक/ IANS)

ICSE और ISC बोर्ड

न्यूज़ग्राम हिंदी: पश्चिम बंगाल ने इंडियन स्कूल सर्टिफिकेशन एग्जामिनेशन (ICSE) और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन किया है। आईसीएसई और आईएससी के नतीजे रविवार को घोषित किए गए हैं। आईसीएसई (कक्षा 10 की) परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल करने वाले 9 छात्रों में से एक राज्य के पूर्वी बर्धवान जिले के सेंट जेवियर्स स्कूल के संबित मुखोपाध्याय हैं। पश्चिम बंगाल के कुल 22 छात्रों ने आईसीएसई परीक्षा में टॉप 3 स्थानों में खुद को शामिल किया है।

आईएससी (कक्षा 12) में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पांच छात्रों में से दो पश्चिम बंगाल से हैं। वे दार्जिलिंग जिले के सेंट जोसेफ स्कूल भक्तिनगर के सुभम कुमार अग्रवाल और कोलकाता के हेरिटेज स्कूल की मान्या गुप्ता हैं।

<div class="paragraphs"><p>ICSE और ISC बोर्ड परीक्षाओं में पश्चिम बंगाल का अच्छा  प्रदर्शन    (सांकेतिक/ IANS)</p></div>
दीपिका, रोपनी और महिमा का जूनियर एशिया कप-2023 के लिए हुआ चयन, जानिए इनके संघर्ष की कहानी



पश्चिम बंगाल के कुल 18 छात्रों ने आईएससी परीक्षा में टॉप 3 स्थानों में खुद को शामिल किया है, जिनमें से 2 पहले स्थान पर हैं, 6 दूसरे और 10 तीसरे स्थान पर हैं।

आईसीएसई परीक्षा में पश्चिम बंगाल के परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.71 प्रतिशत और आईएससी परीक्षा में 96.88 प्रतिशत रहा है।

इस साल पश्चिम बंगाल के 418 स्कूलों के कुल 41,506 छात्र आईसीएसई की परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 18,547 लड़कियां और 22,959 लड़के शामिल थे। पश्चिम बंगाल में लड़कियों का पास प्रतिशत 99.01 प्रतिशत और लड़कों का 98.47 प्रतिशत रहा है।

आईएससी परीक्षा की बात करें तो इस साल 312 स्कूलों से कुल 27,442 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 14,792 लड़कियां और 12,650 लड़के शामिल थे। पश्चिम बंगाल में लड़कियों का पास प्रतिशत 98.04 प्रतिशत और लड़कों का 95.99 प्रतिशत रहा है।

--आईएएनएस/VS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com