क्या दुर्योधन के किरदार से अभिनेता पुनीत के साथ होने लगा था भेदभाव?

अभिनेता पुनीत इस्सर ने बी आर चोपड़ा की महाभारत में दुर्योधन का किरदार निभाया था। हालांकि पुनीत ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि उनके साथ दुर्योधन का किरदार निभाने की वजह से भेदभाव किया गया था।
पुनीत इस्सर
बी आर चोपड़ा के निर्देशन में बनी महाभारत ( Mahabharata 1998) में दुर्योधन किरदार अभिनेता पुनीत इस्सर ने निभाया था। ‌Instgram
Published on
Updated on
2 min read
  • बी आर चोपड़ा के निर्देशन में बनी महाभारत ( Mahabharata 1998) में दुर्योधन किरदार अभिनेता पुनीत इस्सर ने निभाया था। ‌

  • एक बार कपिल शर्मा के शो में पूरी महाभारत की टीम गेस्ट के तौर पर आई थी।

  • कपिल शर्मा से बात करते हुए अभिनेता पुनीत इस्सर ने बताया कि एक बार महाभारत की पूरी टीम गेस्ट के तौर पर निमंत्रण पर गई थी और इस दौरान उनके साथ दुर्योधन किरदार की वजह से भेदभाव किया गया था।

दुर्योधन किरदार की वजह से अभिनेता पुनीत से महिलाओं को आता था गुस्सा?

महाभारत हिंदू धर्म का सबसे बड़ा ग्रंथ रहा है। इस ग्रंथ पर अब तक कई सारे टेलीविजन धारावाहिक बन चुके हैं लेकिन सबसे ज्यादा आज के समय तक अगर कोई धारावाहिक पसंद किया जाता है तो वह बी आर चोपड़ा ( B R Chopra) द्वारा निर्मित महाभारत (Mahabharata 1988) धारावाहिक रहा है।

बी आर चोपड़ा द्वारा निर्मित महाभारत धारावाहिक में दुर्योधन का किरदार अभिनेता पुनीत इस्सर ( Punit Issar) ने निभाया था। एक बार द कपिल शर्मा शो पर महाभारत की पूरी टीम गेस्ट के तौर पर नजर आई थी। ‌ कपिल शर्मा के शो पर महाभारत की टीम से अभिनेता पुनीत इस्सर, गूफी पेंटल, नितीश भारद्वाज, फिरोज खान आदि नजर आ रहे थे।‌ हंसी मजाक करते हुए कपिल शर्मा ने पुनीत से सवाल पूछा और कहा कि “क्या कभी ऐसा हुआ है कि आप पांडवों के साथ कहीं घूम रहे हो और लोगों ने पांडवों को इज्जत दी और आपके साथ भेदभाव किया हो?

इस पर पुनीत ( Punit Issar) ने जवाब दिया और कहा कि “हां मतलब मैं आपको एक किस्सा सुनाता हूं, एक बार हम जयपुर में क्लाइमेक्स की शूटिंग कर रहे थे, उस वक्त जयपुर के एक बहुत बड़े उद्योगपति थे और उन्होंने पूरी टीम को डिनर पर बुलाया था, हमारी पूरी टीम पहुंच गई और मेरे पर तो दुष्ट दुर्योधन का टैग लगा हुआ था। अब हम सब एक साथ बैठने लग गए, मेरे साथ रूपा गांगुली और सामने बीआर चोपड़ा साहब ऐसे करके सब बैठ गए। काफी लंबा टेबल था और घर के पीछे काफी सारी औरतें खड़ी हुई थी। उन औरतों में से एक औरत टेबल के कोने से घूमती हुई रूपा के पास आई,उसके कान में कुछ कहा कि आपके उधर बुला रहे हैं, अब रूप चली गई और वापस आई तो पता नहीं क्या हुआ और बाद में पता चला की औरत ऐसे कह रही थी कि ‘तुम दुष्ट दुर्योधन के साथ क्यों बैठ रही हो, हटो वहां से, जाओ जाकर अर्जुन के साथ बैठो।

अच्छा इसके बाद खाना परोसने शुरू हुआ, घर की परंपरा यह थी कि जो भोजन है वह घर की औरतें परोसेंगी। चांदी की थाली में खाना परोसा जा रहा था और जब मेरी बारी आई तो औरतें एक दूसरे पर टालने लग गई, और फिर मुझे घर के महाराज ने आकर खाना दिया, इतने में एक माताजी मुझे क्रॉस करती हुई जा रही थी और मैंने उनसे कहा कि माताजी मुझे भी परोसों, वो मुझे रख कर कहती की दुष्ट इतना गुस्सा अच्छा नहीं है, भगवान श्रीकृष्ण को बांधने की बात करता है।”

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको दुर्योधन का किरदार निभाने के बाद अभिनेता पुनीत इस्सर के साथ हुए भेदभाव को लेकर मजेदार किस्से के बारे में जाना है।

पुनीत इस्सर
आकाशवाणी आईकॉनिक धुन: 90 वर्षों तक भारतीयों को जगाने वाली धुन की कहानी

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com