अमिताभ बच्चन को इतनी मिली थी पहली सैलरी, यहाँ जानिए टॉप एक्टर्स की पहली तनख्वाह !

बॉलीवुड के वो 5 कलाकार जिन्हें पहली सैलरी के तौर पर मिले इतने पैसे !
अमिताभ बच्चन मीडिया को पोज़ देते हुए
बॉलीवुड एक्टर्स सैलरी: अमिताभ बॉलीवुड में आने से पहले आकाशवाणी में काम करते थे और उन्हें पहली तनख्वाह ₹500 मिली थी।WiKimedia common
Published on
Updated on
2 min read
Summary
  • बॉलीवुड के इन 6 कलाकारों में अमिताभ बच्चन जैसे बड़े एक्टर्स शामिल है।

  • इस बॉलीवुड एक्टर को पहली सैलरी के तौर पर 75 रुपए मिले थे।

  • आइये पूरी लिस्ट पर डालते है एक नज़र।

आमिर खान को पहली फिल्म के लिए सैलरी के तौर पर मिले थे इतने हज़ार रुपए

बॉलीवुड एक्टर्स सैलरी : बॉलीवुड के कई ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने अपनी पहचान और अपने अभिनय से बॉलीवुड में अपना सिक्का जमा लिया है। बॉलीवुड ने इन कलाकारों को ना केवल लोकप्रियता बल्कि काफी सारी संपत्ति भी दी है। इन कलाकारों में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, सलमान खान तक शामिल है। इन सभी कलाकारों के पास आज धन दौलत और शोहरत की कोई कमी नहीं है। इन कलाकारों की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में मौजूद है लेकिन इन सभी कलाकारों की पहली सैलरी जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

सलमान खान

बॉलीवुड के भाईजान आज एक फिल्म में काम करने के लिए करोड़ों रुपए की फीस वसूल करते हैं लेकिन अगर उनकी पहली सैलरी की बात की जाए तो उनकी पहली तनख्वाह ₹75 थी और वह भी उन्हें एक फिल्म में डांसर बनने के लिए मिली थी। इन दिनों सलमान खान बिग बॉस शो को होस्ट कर रहे है।

ऋतिक रोशन

बॉलीवुड के डेशिंग और एक्शन हीरो ऋतिक रोशन आज एक फिल्म में काम करने के लिए करोड़ों रुपए की फीस वसूल करते हैं लेकिन अगर उनकी पहली तनखा की बात की जाए तो उन्हें फिल्म आशा में छोटा सा रोल करने के लिए ₹100 की फीस मिली थी।

आमिर खान

बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बड़े अभिनेता है और उन्हें अपनी पहली फिल्म कयामत से कयामत तक के लिए पहली तनख्वाह ₹11000 मिली थी। एक्टर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ एन्जॉय कर रहे है।

अक्षय कुमार

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपने एक्शन और फिल्मों में अभिनय के लिए जाने जाते हैं लेकिन इनकी पहली तनखा की बात की जाए तो वह 1500 रूपए थी‌ क्योंकि अक्षय पहले बैंकॉक में वेटर का काम करते थे। वर्तमान में अक्षय कुमार अपने नए फिल्म प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है।

अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के महानायक है और उनकी फैन फॉलोइंग दुनिया भर में मौजूद है।‌ अमिताभ बॉलीवुड में आने से पहले आकाशवाणी में काम करते थे और उन्हें पहली तनख्वाह ₹500 मिली थी। वर्तमान में अमिताभ जी कौन बनेगा करोड़पति शो को होस्ट कर रहे है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको उन 6 बॉलीवुड एक्टर्स के बारे में बताया है जिन्हें पहली सैलरी के तौर पर कम से कम 75 रुपए और सबसे अधिक 1500 रुपए तक की फ़ीस हासिल हुई थी।

OG

अमिताभ बच्चन मीडिया को पोज़ देते हुए
प्रशांत किशोर का आत्मविश्वास भरा दावा, “ या तो 150 या 10 से कम सीटें होगी हासिल”

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com