
आमिर खान प्रोडक्शन के बैनर में बनी फिल्म लगान ( Film Lagaan 2001) में अभिनेता यशपाल शर्मा ( Actor Yashpal Sharma) ने लाखा का किरदार निभाया था।
लाखा के किरदार से अभिनेता को पूरी दुनिया में काफी लोकप्रियता हासिल हुई थी और लंदन की मैगजीन में “ He is the most handsome person in the film” Quote मेंशन किया गया था।
एक्टर यशपाल शर्मा ने बताया कि कैसे उन्हें पेजर पर लगान के लिए आमिर खान प्रोडक्शन की तरफ से मैसेज आया और वह ऑडिशन के बाद लाखा किरदार के लिए सेलेक्ट हो गए।
फिल्म लगान से यशपाल शर्मा पूरी दुनिया में हुए फेमस, एक्टर ने बताया कैसे मिला रोल!
बॉलीवुड के फेमस और दमदार एक्टर यशपाल शर्मा ( Actor Yashpal Sharma) को कई फिल्मों में देखा गया है लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि लगान फिल्म ( Film Lagaan) से उन्हें दुनिया भर में काफी लोकप्रियता हासिल हुई। आमिर खान प्रोडक्शन बैनर और निर्देशक आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी फिल्म लगान में अभिनेता यशपाल शर्मा ने लाखा का किरदार निभाया था।
इंटरव्यूअर एक्टर से सवाल करता है कि “आपका एक बेहतरीन काम लगान है, मुझे पता चला है आपके पेजर पर बुलावा आता है आमिर खान प्रोडक्शन की तरफ से आप जाते हैं नरेशन सुनने और आशुतोष गोवारिकर जोकि फिल्म के निर्देशक है आपको पूरी कहानी सुनाते हैं और आपके दिमाग में यह चल रहा होता है कि यह जो लाखा का किरदार है वह मुझे मिल जाए और अंततः जो आपको मिल भी जाता है, लगान को और अपने किरदार लाखा को यशपाल शर्मा अपने जीवन में कैसे देखते हैं वह जरा बताएं।”
और पढ़े: Saif Ali Khan Amrita Singh: उनकी ज़िंदगी में अमृता का अमूल्य योगदान
हालांकि इस सवाल पर अभिनेता यशपाल शर्मा बहुत खूबसूरत जवाब देते हैं और बताते हैं कि “ऐसा है कि मैं आपको बाहर की भी बात बताता हूं कि लंदन की एक लोकप्रिय मैगजीन में हम सब की फोटो छपी थी और उस मैगजीन में मेरे बारे में यह लिखा गया था कि ‘he is the most handsome person in the film’ और मुझे इस बात पर गर्व है। लगान ने मुझे बहुत कुछ दिया है और लगान ने मुझे पूरी दुनिया घुमाई है। लगान का तो साउथ अफ्रीका के आइफा में प्रीमियर हुआ था। इसके बाद दुबई, अमेरिका, मलेशिया, स्वीटजरलैंड और कनाडा सब जगह लगान की वजह से जाना हुआ। लगान ने क्या पैसा दिया वह तो कुछ ज्यादा समझ नहीं आता लेकिन जो कुछ भी दिया लगान ने बहुत ज्यादा दिया। जैसा कि दादा लखमी एक फिल्म है मेरी उसने जैसा दिया है और लगान से जैसा मुझे मिला है वह बिल्कुल बराबर है।”
अभिनेता यशपाल शर्मा ने आगे बताया कि उन्हें इस रोल के लिए पेजर पर मैसेज आया था। अपनी बात पूरी करते हुए आगे बताते हैं कि “मेरे पास एक पेजर था, उस समय हम वनराई नामक एक कॉलोनी में रहते थे जिसमें बॉक्स के आकार के बहुत छोटे-छोटे घर हुआ करते थे। यह स्टूडियो तो आपका बहुत बड़ा है, मेरे जैसे मकान तो इसमें तीन आ जाए। तो फिर एक दिन पेजर पर मैसेज आया Call Amir Khan Production Clementina, फिर उस वक्त हम लैंडलाइन पर बात किया करते थे तो मैंने फोन मिलाया और कहा कि यह एक मैसेज आया है क्लिमेंटाइन तो उस तरफ से जवाब आया कि हां मैं क्लिमेंटाइन बात कर रही हूं। आपको आशुतोष गोवारिकर ने बुलाया है, कल क्या आप आ सकते हैं? मैंने कहा कि मैं अभी आ सकता हूं तो उन्होंने कहा कि नहीं वह आपसे मिलना चाहते हैं क्योंकि लगान फिल्म की कास्टिंग चल रही है। फिर उन्होंने मुझे पेजर पर मैसेज भेजा क्योंकि उसकी लोकेशन का तो कोई ऐसा साधन नहीं हुआ करता था।
मैं चला गया और मुझे पता था कि आशुतोष राणा, गुलशन ग्रोवर, मुकेश ऋषि और कई लोग पहले से कास्ट हो चुके हैं पता नहीं क्या बचा होगा मैं यह सोचता रहा, फिर मुझे पता चला कि जो रोल आशुतोष राणा जी नहीं कर पाए वह यही रोल था लाखा का, गुलशन ग्रोवर पीछे पड़ा हुआ था कि यह रोल मुझे दे दो मुझे दे दो और मैं गया तो आशुतोष जी ने कमरा बंद कर लिया और कहा कि मुझे अभी कोई परेशान ना करें, ठीक 3:30 घंटे तक मैं बैठा था और वह इधर से उधर घूमते हुए पूरी कहानी सुना रहे थे, और वह जो पल था वह मेरा अब तक का सबसे बेहतरीन एक्सपीरियंस रहा है, और फिर उसके बाद मैंने ही वह रोल किया, क्योंकि जब रगों में कहानी दौड़ती, जब कोई ऐसे एक-एक पल को समझाना और सुनता है तब वह चीज अच्छे से समझ में आती है, जब मैं सुनते-सुनते सोच रहा था कि लाखा तो हीरो से भी अच्छा रोल है, मैंने सोचा पता नहीं किसको मिलेगा लेकिन फिर इसके बाद आशुतोष जी ने कहा कि लाखा का रोल है तो मैंने कहा कि हां सर मैं कर लूंगा तो उन्होंने कहा कि मिला नहीं है ऑडिशन देना है इसका, तो मैंने कहा कि हां सर दे दूंगा ऑडिशन, अगले दिन शाम को आमिर खान के घर पर ऑडिशन हुआ, ऑडिशन दिया तो वहां हीरोइन, दयाशंकर पांडे और मेरा ऑडिशन था, मैं ऑडिशन देकर अपना आमिर खान के घर से स्टेशन के लिए ऑटो पकड़ और बीच में ही मुझे मैसेज आया कि you are selected और बस यही कहानी थी।”
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको अभिनेता यशपाल शर्मा को फिल्म लगान ( Actor Yashpal Sharama, Film Lagaan) में उनके किरदार लाखा पर चर्चा की है। इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें लगान में लाखा का किरदार हासिल हुआ और इस किरदार ने कैसे उनकी जिंदगी बदल दी और दुनिया भर में एक्टर को लोकप्रियता हासिल हुई।