बॉलीवुड सिंगर पलक मुछाल समाज सेवा में काफी विश्वास रखती है।
संगीतकार पलक मुछाल करीब 7 साल की उम्र से गरीब बच्चों की हार्ट सर्जरी के लिए आर्थिक रूप से सहायता कर रही है।
पलक अबतक करीब 3000 बच्चों की हार्ट सर्जरी में मदद कर चुकी है।
कॉन्सर्ट के पैसों से गरीब बच्चों की हार्ट सर्जरी का खर्च उठाती सिंगर पलक मुछाल
Palak Muchhal: बॉलीवुड सिंगर पलक मुछाल जितने ऊचे सुर लगाती है, उतनी ही ऊंची उनकी सोच भी है I दरअसल पलक काफी सालों से गरीब और जरुरतमंद बच्चों की हार्ट सर्जरी का खर्चा उठा रही है I हाल ही में पलक ने इंदौर के एक गरीब बच्चे ( Poor Children) की हार्ट सर्जरी की फ़ीस का भुगतान किया है I पलक ने अबतक करीब 3000 असहाय बच्चों की जान बचाई है I पलक इस नेक काम के लिए ज़्यादा से ज़्यादा कॉन्सर्ट करती है ताकि हर कॉन्सर्ट की फ़ीस से एक बच्चे की हार्ट सर्जरी ( Heart Surgery) का खर्चा उठा सके I पलक ने इस मुहीम को अपने संघर्ष के दिनों में भी जारी रखाI
सिंगर पलक मुछाल करीब 7 साल की उम्र से हार्ट की समस्या से पीड़ित बच्चों की सहायता कर रही है I जब पलक ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी, तब वह घंटो कॉन्सर्ट ( Concert) में गाना गाती थी I जब उन्होंने हिंदी सिनेमा में बतौर गायक अपनी जगह बना ली और उनके गाने लोगो को पसंद आने लगे तो पलक के एक ही कॉन्सर्ट करने से करीब 13 -14 बच्चों की हार्ट सर्जरी की फ़ीस का खर्चा पूरा होने लगा I हालांकि अब भी 450 जरूरतमंद बच्चे मौजूद है जिन्हें हार्ट सर्जरी के लिए पैसों की जरुरत है और पलक निरंतर उनकी सहायता करने के लिए प्रयास कर रही है I सिंगर पलक मुछाल का कहना है कि उनकी ज़िंदगी में गाना गाने का मतलब गरीब बच्चों की मदद करना है I
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको सिंगर पलक मुछाल ( Palak Muchhal) की एक शानदार पहल के बारे में बताया है जिसमें हमने जाना की कैसे पलक गायकी से अबतक करीब 3000 गरीब बच्चों की हार्ट सर्जरी का खर्चा उठा चुकी है और निरंतर वह इस मिशन से हर जरूरतमंद बच्चे को आर्थिक रूप से सहायता पहुंचाने का प्रयास कर रही है I
OG