टी20 वर्ल्डकप ट्रॉफी हाथ में आने पर कप्तान रोहित शर्मा ने चूम ली थी धरती, यहाँ जानिए वर्ल्डकप के 5 क्यूट और सैड मोमेंट्स !

टी20 वर्ल्डकप के 5 क्यूट और सैड मोमेंट्स हर भारतीय फैंस के लिए यादगार रहे है जिसमे रोहित शर्मा से लेकर एम.एस.धोनी के खास पल शामिल है !
रोहित शर्मा टीम इंडिया की जर्सी में नज़र आ रहे है
टी20 वर्ल्डकप 2024: महेंद्र सिंह धोनी ने करीब काफी सालों बाद इंस्टाग्राम पर t20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी घर लाने की बधाई टीम इंडिया को दी। ‌Wikimedia common
Published on
Updated on
4 min read
Summary
  • विराट कोहली ने अपने फोन से अनुष्का को वीडियो कॉल लगाया। इसे वर्ल्ड कप मैच का क्यूट मोमेंट बताया जा रहा है। ‌

  • महेंद्र सिंह धोनी ने करीब काफी सालों बाद इंस्टाग्राम पर t20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी घर लाने की बधाई टीम इंडिया को दी। ‌

  • ऐसे ही कई यादगार पल वर्ल्डकप 2024 का हिस्सा रहे है। ‌

जहां ऑस्ट्रेलिया ने t20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को लगाया था पैर तो वही रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप ट्राफी हासिल होने पर किया यह काम, यहाँ जानिए टी20 वर्ल्डकप के 5 क्यूट और सैड मोमेंट्स

टी20 वर्ल्डकप 2024 की ऐतिहासिक जीत भारत के लिए गौरवशाली पल रहा है, इतना ही नहीं बल्कि खिलाड़ियों द्वारा मैदान पर अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए देखा गया है जिससे यह जीत का सेलिब्रेशन और भी खास बन गया। ‌

नंबर 5 - वर्ल्ड कप जीतने पर कोहली का क्यूट मोमेंट

जहां एक तरफ वर्ल्ड कप जीतने पर सभी की आंखों में खुशी के आंसू थे तो अपनी इस खुशी को विराट कोहली अपने परिवार के साथ शेयर करना चाहते थे इसलिए मैच जीतने के बाद मैदान में ही विराट कोहली ( Virat Kohli) ने अपने फोन से अनुष्का को वीडियो कॉल लगाया। विराट कोहली अपने जीत की खुशी को कई सारे भाव से बयां कर रहे थे। विराट कोहली ने कभी शेर की दहाड़ लगाकर तो कभी टेढ़े-मेढ़े रिएक्शन देकर वीडियो कॉल पर अपना जीत का एक्सप्रेशन दिया। वहीं विराट कोहली ने वीडियो कॉल रखने से पहले अनुष्का और बेटी वामिका को फ्लाइंग किस भी दी। यह सब देखकर स्टेडियम में बैठे विराट के फैंस की खुशी काफी दुगनी हो गई और इसे वर्ल्ड कप मैच का क्यूट मोमेंट बताया जा रहा है। ‌

नंबर 4 - महेंद्र सिंह धोनी का सालों बाद इंस्टाग्राम पोस्ट

वर्ल्ड कप जीत की खुशी फैंस के लिए तब ज्यादा डोगरी हो गई जब महेंद्र सिंह धोनी ने करीब काफी सालों बाद इंस्टाग्राम पर t20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी घर लाने की बधाई टीम इंडिया को दी। ‌ महेंद्र सिंह धोनी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि "चैंपियंस 2024, मेरी धड़कन ने काफी तेज हो गई थी लेकिन आप सब ने अपने ऊपर काफी भरोसा रख शांत रहे और आखिर में कमाल कर दिया, पूरे भारत और भारत वासियों की तरफ से विश्व कप घर लाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद! बधाई हो! जन्मदिन पर इतना अमूल्य तोहफा देने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया!"

महेंद्र सिंह धोनी के इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर काफी सारे रिएक्शंस और कमेंट आए जिसमें कई लोगों ने उनसे इतने सालों तक इंस्टा पोस्ट ना डालने के कारण भी पूछे तो वहीं कई लोग उनकी पोस्ट पर खूब प्यार जाता रहे थे और टीम इंडिया की जीत के लिए उन्हें ही बधाई दे रहे थे।

नंबर 3 - वर्ल्ड कप ट्रॉफी हाथ में आने पर रोहित शर्मा ने चूम ली धरती, ऑस्ट्रेलिया टीम हुई ट्रॉल

जहां एक तरफ वर्ल्ड कप की ट्रॉफी घर लाने पर रोहित शर्मा की दुनिया भर में तारीफ हो रही है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया पर निशान साधा जा रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जहां पर रोहित शर्मा ( Rohit Sharma) वर्ल्ड कप मैच जीतने पर बारबडोस की धरती को चूमते और थोड़ी सी मिट्टी उठाकर खाते हुए नजर आ रहे हैं जिस पर कई क्रिकेट फैंस का इमोशनल रिएक्शन सामने आ रहा है। रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप जीतने पर उस धरती पर तिरंगा झंडा भी फहराया जिससे लोगों को काफी गूसेबंप्स आने लग गए।

जहां एक तरफ रोहित शर्मा वर्ल्ड कप जीतने पर अपना शानदार आभार प्रकट किया है तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम को ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल कुछ समय पहले जब ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप जीती थी तो उन्होंने एक सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था जिसमें मिशेल मार्श ट्रॉफी के ऊपर पैर रखते हुए फोटो क्लिक कराते हुए नज़र आए थे।

नंबर 2 - रोहित ने हार्दिक को किया इंटरव्यू में किस

वर्ल्ड कप ट्रॉफी घर लाने में सबसे ज्यादा योगदान रोहित और हार्दिक पांड्या की शानदार पारियों ने ही दिया है। जहां एक तरफ इंटरव्यू जीतने के बाद हार्दिक पांड्या जी की खुशी में गमगीन हो गए तो उन्हें रोहित शर्मा ने उन्हें निकाल लगाकर किस करते हुए चुप कराया जिससे यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो गया और यह वर्ल्ड कप का सबसे क्यूट मोमेंट बताया जा रहा है।

दरअसल हार्दिक पांड्या ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को आउट करके एक बार फिर से टीम इंडिया का पलड़ा मजबूत कर दिया था इसलिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हार्दिक पांड्या की बैटिंग से काफी खुश थे और इसे वह एक बड़ा ही टर्निंग पॉइंट मानते हैं।

नंबर 1 विराट कोहली और रोहित शर्मा ने t20 इंटरनेशनल से लिया रिटायरमेंट

जहां एक तरफ विराट कोहली और रोहित शर्मा की साझेदारी से t20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भारत ने हासिल की तो वहीं खुशी में क्रिकेट फैंस की आंखों में गम के आंसू था बाय जब विराट कोहली और रोहित शर्मा ने t20 इंटरनेशनल से अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया।

जहां एक तरफ विराट कोहली ने पहले ही t20 इंटरनेशनल से अपना रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था तो अब रोहित शर्मा ने भी अपनी कप्तानी में भारत को t20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी मिलने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर होने का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा ने t20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने के बाद संन्यास का ऐलान करते हुए कहा "यह मेरा आखिरी खेल था, रिटायरमेंट लेने का इससे बेहतर मौका नहीं हो सकता है, मैं ट्रॉफी को बुरी तरह हासिल करना चाहता था, मैं इस खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं, मैं यही चाहता था और हुआ भी ऐसा ही, मैं अपनी जिंदगी मिले इस चीज के लिए बहुत बेताब था और मुझे खुशी है कि हमने यह सीमा पार कर ली है।"

जहां एक तरफ वर्ल्ड कप की खुशी ने क्रिकेट फैंस की आंखों में आंसू ला दिए थे तो वही रोहित शर्मा के रिटायरमेंट ने ऐलान से क्रिकेट मैच एक बार दोबारा से दुखी भी हो गए जिसके चलते वर्ल्ड कप का यह सेड मोमेंट भी कहा गया।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको टी20 वर्ल्डकप 2024 के 5 क्यूट और सैड मोमेंट्स के बारे में बताया है जिसमें विराट कोहली के मैदान में अनुष्का को कॉल करने से लकेर कई बेहतरीन पलों का ज़िक्र किया है।

OG

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com