यह मामला 5 अगस्त का है। बिहार के दरभंगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (डीएमसीएच) में बीएससी नर्सिंग पढ़ रहे 24 वर्षीय राहुल कुमार (Rahul Kumar) की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। राहुल की मौत किसी अजनबी ने नहीं, बल्कि उनके ससुर प्रेम शंकर झा (Prem Shankar Jha) ने करवाई। वजह ? राहुल और उनकी बेटी अनुप्रिया का अंतरजातीय प्रेम विवाह (Inter-caste marriage) था। राहुल कुमार और अनुप्रिया की मुलाकात पढ़ाई के दौरान हुई थी। दोनों अलग-अलग जाति से थे, लेकिन प्यार की डोर ने इन्हें मजबूती से बांध दिया। कई सालों के रिश्ते के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया। अनुप्रिया ने पिता से शादी की अनुमति मांगी, लेकिन प्रेम शंकर झा (Prem Shankar Jha) को यह रिश्ता मंज़ूर नहीं था। इसके बावजूद, अनुप्रिया और राहुल (Rahul Kumar) ने अपने प्यार को शादी में बदल दिया। यही कदम, पिता के गुस्से का कारण बन गया।