न्यूज़ग्राम हिन्दी: Virat Ramayan Mandir के निर्माण के लिए बिहार के पूर्वी चंपारण के कैथवालिया इलाके में 125 एकड़ जमीन प्रस्तावित है और अब तक इस मंदिर के लिए सौ एकड़ जमीन मिल चुकी है। ऐसा कहा जा रहा है कि दक्षिण भारत के कुशल कारीगर ही इस विराट रामायण मंदिर के शिखर का निर्माण करेंगे, जोकि ओंकारवाट मंदिर के शिखर से भी ऊंचा होगा।
ऐसी मान्यता है कि जिस जगह पर यह मंदिर बन रहा है वहाँ भगवान श्री राम की बारात रुकी थी। इस मंदिर कि सबसे अद्भुत बात यह है कि 270 फीट ऊंचा ये मंदिर दुनिया का सबसे बड़ा राम मंदिर (Biggest Ram Mandir in World) होगा। यह मंदिर अयोध्या से जनकपुर तक बन रहे राम-जानकी मार्ग के पास ही निर्मित होगा।
इस मंदिर के परिसर में ऊंचे शिखर वाले 18 अन्य मंदिर निर्मित होंगे। इस परिसर में एक शिव मंदिर होगा जिसमें दुनिया का सबसे बाद शिवलिंग होगा। महावीर मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख आचार्य किशोर कुणाल कि माने तो इस शिवलिंग की ऊंचाई और चौड़ाई दोनों ही 33 फीट कि होगी। इस शिवलिंग का निर्माण ब्लैक ग्रेनाइट पत्थरों द्वारा महाबलीपुरम में किया जा रहा है जिसका स्वरूप सहस्त्रलिंगम् कि तरह होगा। आठवीं सदी में इस तरह के शिवलंग काफी बनाए जाते थे जिसमें इस एक शिवलिंग में 1008 शिवलिंग बिठाया जाता है।
यह भी पढ़ें: लो आ ही गई Kashi Vishwanath Temple की बारी !
इन सबसे इतर इस मंदिर के परिसर में मुनियों के नाम पर चार आश्रम भी निर्मित किए जाएंगे। Virat Ramayan Mandir के परिसर के तीन तरफ से सड़कें होंगी जिससे लोगों कि भीड़ को नियंत्रित करने में सहयोग प्राप्त होगा।
Edited By: Prashant Singh