धर्म परिवर्तन के बाद वसीम रिजवी ने दिया शिया बोर्ड से इस्तीफा

शिया वक़्फ़ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिज़वी ने धर्म परिवर्तन के बाद शिया बोर्ड से दिया इस्तीफा। (Twitter)
शिया वक़्फ़ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिज़वी ने धर्म परिवर्तन के बाद शिया बोर्ड से दिया इस्तीफा। (Twitter)

जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी (Wasim Rizvi) ने मंगलवार को शिया वक्फ बोर्ड की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

उन्होंने बोर्ड की बैठक से पहले शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अली जैदी को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

वसीम रिजवी ने पिछले हफ्ते हिंदू धर्म अपना लिया था और अपना नया नाम जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी रख लिया था। उन्होंने दावा किया कि उनका सिर काटने के लिए लगभग हर हफ्ते 'फतवा' जारी किया जा रहा है और वह एक मुसलमान के रूप में असुरक्षित महसूस करते हैं।

हिंदू धर्म अपनाने के बाद वसीम रिजवी (Wasim Rizvi) ने कहा था कि मुझे इस्लाम से निकाल दिया गया तो फिर मेरी मर्जी है कि मैं कौन सा धर्म स्वीकार करूं। सनातन धर्म दुनिया का पहला धर्म है, जितनी उसमें अच्छाइयां पाई जाती हैं, और किसी धर्म में नहीं है। इस्लाम को हम धर्म ही नहीं समझते। हर जुमे की नमाज के बाद हमारा सिर काटने के लिए फतवे दिए जाते हैं तो ऐसी परिस्थिति में हमको कोई मुसलमान कहे, इससे हमको खुद शर्म आती है। (आईएएनएस)

Input: IANS ; Edited By: Manisha Singh

न्यूज़ग्राम के साथ Facebook, Twitter और Instagram पर भी जुड़ें!


Islam और Mohammad पर Wasim Rizvi उर्फ Jitrendra Narayan Tyagi के विवादित बयान जानिए | Newsgram

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com