कौन हैं खजांची नाथ जिनका अखिलेश यादव ने स्कूल में दाखिला करवाया

शिक्षा की शक्ति से व्यक्तित्व की अन्य शक्तियों का जन्म होता है। शैक्षिक सशक्तिकरण से बड़ा कोई सशक्तिकरण नहीं है।
अखिलेश यादव
अखिलेश यादवWikimedia
Published on
2 min read

नोटबंदी (Demonetisation) के दौरान 2016 में बैंक की कतार में जन्म लेने वाले छह साल के बच्चे खजांची नाथ (Khazanchi Nath) का प्ले स्कूल में दाखिला कराया गया है

खजांची को स्कूल यूनिफॉर्म में देखने के बाद अखिलेश ने बच्चे की एक तस्वीर ट्वीट की और लिखा, "नोटबंदी की लाइन में जन्म लेने के लिए मजबूर हुए खजांचीनाथ अब बड़े हो गए हैं। हमने उनकी पढ़ाई की जिम्मेदारी ली है। शिक्षा की शक्ति से व्यक्तित्व की अन्य शक्तियों का जन्म होता है। शैक्षिक सशक्तिकरण से बड़ा कोई सशक्तिकरण नहीं है।"

अखिलेश यादव
महंगे विदेशी N-95 Mask से बेहतर IIT Delhi का यह आविष्कार

लड़के की मां सर्वेशा देवी ने कहा कि सपा प्रमुख ने उनके बेटे खजांची की शिक्षा की जिम्मेदारी ली है।

सोमवार को उसके स्कूल का पहला दिन था।

उन्होंने कहा, सपा प्रमुख ने उसे कानपुर (Kanpur) देहात के झिंझक इलाके में स्थित रामा इंटरनेशनल स्कूल में भर्ती कराया है।

जब खजांची का जन्म हुआ तो अखिलेश ने खजांची की मां और भाई-बहनों की सहायता की थी और खजांची की पढ़ाई का खर्च वहन करने की जिम्मेदारी भी ली थी।

खजांची नाथ
खजांची नाथWikimedia

स्कूल के निर्देशक आकाश गुप्ता ने कहा, शनिवार (29 अक्टूबर) को दाखिले की औपचारिकताएं पूरी कर ली गई थीं। वह सोमवार को पहली बार स्कूल आया था।

'खजांची' का जन्म 2 दिसंबर 2016 को एक बैंक के बाहर हुआ था।

जन्म के समय उसकी मां सर्वेशा झिंझक के एक बैंक से 'लोहिया आवास योजना (Lohiya Avas Yojana)' के तहत पैसे निकालने गई थी।

जन्म के बाद अखिलेश यादव ने उनका नाम 'खजांची नाथ' रखा था।

आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com