साउथ चाइना सी में बढ़ा तनाव: टकराए चीन और फिलीपींस के जहाज, एक शख्स जख्मी

चीन के तटरक्षक बल (सीसीजी) ने फिलीपींस के जहाज पर दक्षिण चीन सागर में वॉटर कैनन फायर करने का दावा किया है। मंगलवार को स्कारबोरो शोल के पास फिलीपींस के जहाज पर जानबूझकर उसके एक जहाज को टक्कर मारने का आरोप लगाया। वहीं फिलीपींस ने कहा कि उनका जहाज मछुआरों को रसद पहुंचा रहा था।
साउथ चाइना
साउथ चाइनाIANS
Published on
2 min read

स्कारबोरो शोल दक्षिण चीन सागर (South China Sea) में एक विवादित क्षेत्र है जिस पर दोनों देश अपना दावा करते हैं।

सीसीजी के मुताबिक जहाज संख्या 3014 ने चीन की बार-बार दी गई चेतावनियों को नजरअंदाज करते हुए जानबूझकर एक चीनी तटरक्षक जहाज को टक्कर मारी, जिसे चीन ने 'गैर-पेशेवर और खतरनाक' कृत्य बताया।

वहीं, फिलीपीनी कोस्ट गार्ड (पीसीजी) के अनुसार मछुआरों को रसद पहुंचा रहे एक फिलीपीनी जहाज को मंगलवार, 16 सितंबर को स्कारबोरो शोल के निकट चीन के तट रक्षक जहाजों ने पानी की बौछार मार कर उड़ा दिया। इससे एक फिलीपीनी चालक दल का सदस्य घायल हो गया और जहाज क्षतिग्रस्त हो गया।

मत्स्य पालन और जलीय संसाधन ब्यूरो (बीएफएआर) के मुताबिक मछुआरों के लिए सरकार के प्रत्यक्ष खरीद कार्यक्रम के तहत आपूर्ति के लिए जा रहा था। पीसीजी ने बताया कि सुबह लगभग 9:14 बजे दो सीसीजी जहाज उसके पास पहुंचे थे।

पीसीजी के प्रवक्ता जे टैरिएला ने मंगलवार शाम एक बयान में कहा कि एक जहाज, सीसीजी 5201, ने 'अपनी पानी की बौछारें बीआरपी दातु गुंबे पियांग के स्टारबोर्ड की ओर' कीं, जो शोल से लगभग 14 समुद्री मील पूर्व में थी। धमाकों से शीशे टूट गए, कैप्टन के केबिन को हानि पहुंची, शॉर्ट सर्किट हो गया जिससे पांच बाहरी एयर-कंडीशनिंग यूनिट और कई बिजली के आउटलेट बंद हो गए।

इससे पहले सीसीजी ने कहा कि उसने चीन के हुआंगयान दाओ के क्षेत्रीय जलक्षेत्र में अवैध गतिविधियों में लिप्त कई फिलीपीनी जहाजों पर कानूनी कार्रवाई की।

सीसीजी प्रवक्ता गान यू के अनुसार, फिलीपींस ने 10 से ज्यादा सरकारी जहाजों को अलग-अलग दिशाओं से क्षेत्रीय जलक्षेत्र में घुसपैठ करने के लिए संगठित किया। इसके जवाब में, सीसीजी ने पहले उन्हें मौखिक चेतावनी दी, इसके बाद वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया।

उन्होंने कहा कि फिलीपींस (Philippines) की ओर से जानबूझकर किया गया उल्लंघन और उकसावे का कृत्य 'घृणित प्रकृति' का था। बता दें, कि ये घटना चीन की ओर से स्कारबोरो शोल के एक हिस्से को राष्ट्रीय प्रकृति रिजर्व घोषित करने के छह दिन बाद हुई है।

(BA)

साउथ चाइना
इंस्टाग्राम ने कर दिया चमत्कार, सात साल बाद मिली पति की झलक

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com