एक ऐसा रेलवे स्टेशन जहां टिकट काउंटर नहीं है लोग फ्री में करते है रेलयात्रा

इस रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर लगभग हर तरह की सुविधा मिलेगी जो कि एक रेलवे स्टेशन पर मिलनी चाहिए।
एक ऐसा रेलवे स्टेशन जहां टिकट काउंटर नहीं है
एक ऐसा रेलवे स्टेशन जहां टिकट काउंटर नहीं हैWikimedia
Published on
1 min read

क्या आप भी फ्री में रेलयात्रा करने का सपना देखते है। हालांकि ये सपना तो सभी देखते है कि वो फ्री में घूमे फिरे लेकिन साथ ही पकड़े जाने का डर बना रहता है। लेकिन अब यह संभव है आप भी फ्री में रेल यात्रा कर सकते है। हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जहां से बिना टिकट रेल यात्रा करना संभव है।

कमाल की बात तो यह है कि आपको इस रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर लगभग हर तरह की सुविधा मिलेगी जो कि एक रेलवे स्टेशन पर मिलनी चाहिए। यहां पर कुर्सी, टेबल, कर्मचारी सब है लेकिन जब आप टिकट काउंटर (Ticket Counter) ढूंढने जाएंगे तो आपको वास्तविक माजरा समझ आएगा।

एक ऐसा रेलवे स्टेशन जहां टिकट काउंटर नहीं है
Bharat Gaurav Paryatak Train जोड़ेगी भारत और नेपाल को

इस रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर नहीं है तो टिकट खरीदने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता यही कारण है कि यात्री चाहते हुए भी टिकट नहीं खरीद पाते और वह बिना टिकट के ही यात्रा करते हैं। इस कारण बहुत से यात्री परेशानियों का सामना करते हैं और आगे चलकर जुर्माना भी भरते हैं।

पूर्व रेलवे कोलकाता के आसनसोल (Asansol) मंडल के अंतर्गत घोरपारण (Ghorparan) नाम का यह रेलवे स्टेशन बिहार के जमुई जिले में पड़ता है। DRM आसनसोल परमानंद शर्मा की माने तो घोरपारण रेलवे स्टेशन केवल स्टाफ के लिए है और यात्रियों के लिए नहीं है। टिकट काउंटर को लेकर परेशानी कर रहे स्थानीय लोगों ने यहां टिकट काउंटर खोलने की कोशिश की लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि ग्रामीणों की बात सुनी तो जाती है लेकिन रेलवे टिकट काउंटर बनाने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जाता।

(PT)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com