एक ऐसा रेलवे स्टेशन जहां टिकट काउंटर नहीं है Wikimedia
Zara Hat Ke

एक ऐसा रेलवे स्टेशन जहां टिकट काउंटर नहीं है लोग फ्री में करते है रेलयात्रा

इस रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर लगभग हर तरह की सुविधा मिलेगी जो कि एक रेलवे स्टेशन पर मिलनी चाहिए।

न्यूज़ग्राम डेस्क, Poornima Tyagi

क्या आप भी फ्री में रेलयात्रा करने का सपना देखते है। हालांकि ये सपना तो सभी देखते है कि वो फ्री में घूमे फिरे लेकिन साथ ही पकड़े जाने का डर बना रहता है। लेकिन अब यह संभव है आप भी फ्री में रेल यात्रा कर सकते है। हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जहां से बिना टिकट रेल यात्रा करना संभव है।

कमाल की बात तो यह है कि आपको इस रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर लगभग हर तरह की सुविधा मिलेगी जो कि एक रेलवे स्टेशन पर मिलनी चाहिए। यहां पर कुर्सी, टेबल, कर्मचारी सब है लेकिन जब आप टिकट काउंटर (Ticket Counter) ढूंढने जाएंगे तो आपको वास्तविक माजरा समझ आएगा।

इस रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर नहीं है तो टिकट खरीदने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता यही कारण है कि यात्री चाहते हुए भी टिकट नहीं खरीद पाते और वह बिना टिकट के ही यात्रा करते हैं। इस कारण बहुत से यात्री परेशानियों का सामना करते हैं और आगे चलकर जुर्माना भी भरते हैं।

पूर्व रेलवे कोलकाता के आसनसोल (Asansol) मंडल के अंतर्गत घोरपारण (Ghorparan) नाम का यह रेलवे स्टेशन बिहार के जमुई जिले में पड़ता है। DRM आसनसोल परमानंद शर्मा की माने तो घोरपारण रेलवे स्टेशन केवल स्टाफ के लिए है और यात्रियों के लिए नहीं है। टिकट काउंटर को लेकर परेशानी कर रहे स्थानीय लोगों ने यहां टिकट काउंटर खोलने की कोशिश की लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि ग्रामीणों की बात सुनी तो जाती है लेकिन रेलवे टिकट काउंटर बनाने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जाता।

(PT)

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह

जहां धरती के नीचे है खजाना, वहां ऊपर क्यों है गरीबी का राज? झारखंड की अनकही कहानी

'कैप्टन कूल' सिर्फ नाम नहीं, अब बनने जा रहा है ब्रांड!