पनामा पेपर्स लीक मामले में ED दफ्तर पहुंचीं ऐश्वर्या राय। [Wikimedia Commons) 
ब्लॉग

पनामा पेपर्स लीक मामले में ED दफ्तर पहुंचीं ऐश्वर्या राय

NewsGram Desk

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) कथित फेमा उल्लंघन के मामले के संबंध में पनामा पेपर लीक (Panama Papers Leak) मामले की जांच में शामिल होने के लिए सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दिल्ली कार्यालय पहुंचीं। ED के एक शीर्ष अधिकारी ने उनके बयान दर्ज करने के लिए जांच में शामिल होने की पुष्टि की।

उन्होंने कहा कि जांच में शामिल होने के लिए अभिनेत्री को तीन बार तलब किया गया था। यह तीसरा समन था जो उन्हें मिला है।

ED के एक अधिकारी ने कहा, "हमने उन्हें 20 दिसंबर के लिए बुलाया था। समन उनके मुंबई स्थित आवास पर भेजा गया था। समन का पालन करते हुए वह जांच में शामिल हुईं।"

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब ऐश्वर्या को तलब किया गया है। इससे पहले उन्हें दो मौकों पर तलब किया गया था। हालांकि, वह जांच में शामिल नहीं हुईं।

इससे पहले नौ नवंबर को उन्हे (Aishwarya Rai Bachchan) मामले में गवाही दर्ज कराने के लिए तलब किया गया था, लेकिन वह नहीं आईं।

ED ने फेमा के तहत मामला तब दर्ज किया था, जब पनामा पेपर्स से पता चला था कि कैसे करों से बचने के लिए कंपनियों को ऑफशोर आइसलैंड में स्थापित किया गया था। मामले में ऐश्वर्या राय के अलावा और भी कई बड़े नाम सामने आये हैं। (आईएएनएस)

Input: IANS ; Edited By: Manisha Singh

न्यूज़ग्राम के साथ Facebook, Twitter और Instagram पर भी जुड़ें!

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह

जहां धरती के नीचे है खजाना, वहां ऊपर क्यों है गरीबी का राज? झारखंड की अनकही कहानी

'कैप्टन कूल' सिर्फ नाम नहीं, अब बनने जा रहा है ब्रांड!