महिला एवेंजर्स। (Facebook) 
ब्लॉग

परदे पर सभी महिला एवेंजर्स आएँगी एक साथ

NewsGram Desk

अभिनेत्री लेटिशिया राइट का कहना है कि सिर्फ महिलाओं द्वारा अभिनीत 'एवेंजर्स' फिल्म का सपना जल्द ही पूरा होगा। फिल्म स्टार (26) ने 'ब्लैक पैंथर' में शूरी की भूमिका निभाई थी, इसके अलावा दो 'एवेंजर्स' में भी काम किया है। महिला टीम की संभावना के बारे में पूछने पर राइट ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि हमें इसके लिए लड़ना होगा। विक्टोरिया अलोंसो (निर्माता) इस बारे में केविन फीज (मार्वल चीफ) के साथ मिलकर विचार कर रही हैं। यह हाल की ही बात है।"

राइट ने यह भी खुलासा किया कि 'ब्लैक पैंथर' में कास्ट होना कितना खास था।

कॉन्टैक्ट म्यूजिक डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने याहू एंटरटेनमेंट को दिए एक साक्षात्कार में कहा, "मेरा हमेशा से यह सपना था कि मैं किसी ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाऊं जो न सिर्फ अश्वेत महिलाओं के लिए, बल्कि दुनिया भर की महिलाओं के लिए और युवा लोगों के लिए भी प्रभावशाली हो।

रोमांचित और प्रेरित करने वाले लोगों की टीम और दर्शकों का साथ पाकर शूरी को अच्छा लगा। मुझे ऐसा महसूस होता है कि मैंने दुनिया को कुछ सकारात्मक दिया है।" (आईएएनएस)

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह

जहां धरती के नीचे है खजाना, वहां ऊपर क्यों है गरीबी का राज? झारखंड की अनकही कहानी

'कैप्टन कूल' सिर्फ नाम नहीं, अब बनने जा रहा है ब्रांड!