ब्लॉग

अनुपम खेर : युवा प्रतिभाओं के साथ काम करना पसंद करते हैं

NewsGram Desk

अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) और अहाना कुमरा (Ahana Kumra) अपनी आगामी लघु फिल्म 'हैप्पी बर्थडे (Happy birthday Short Film) की टीम से प्रभावित दिख रहे हैं। फिल्म का फस्र्ट लुक सोमवार को लॉन्च किया गया है। प्रसाद कदम द्वारा निर्देशित फिल्म ने हाल ही में पेरिस प्ले फिल्म फेस्टिवल के फाइनल में जगह बनाई है और इसे न्यूयॉर्क सिटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए भी चुना गया है।

खेर का कहना है कि 'हैप्पी बर्थडे' अंतर्राष्ट्रीय पहचान हासिल कर रही है और इसलिए उन्होंने पूरी टीम को बधाई दी है।

अनुपम खेर ने कहा, "मुझे युवा प्रतिभाओं (Young talent) के साथ काम करने में आनंद आता है, क्योंकि वे उत्साही और उत्सुक हैं। वह मुझे चार्ज करने का काम करते हैं, क्योंकि मैं इसे खुद को मजबूत बनाए रखने के लिए चुनौती के रूप में लेता हूं। लघु फिल्म विशेष रूप से रोमांचक है और इससे मुझे कुछ अलग करने का अवसर मिलता है। मुझे खुशी है कि 'हैप्पी बर्थडे' अंतर्राष्ट्रीय पहचान हासिल कर रही है। पूरी टीम को बधाई।"

फिल्म के बारे में बात करते हुए कुमरा ने कहा, "जैसे ही मैंने उस फिल्म की पटकथा पढ़ी थी, मैंने उसी समय इसके लिए हां कह दिया था। मुझे लगता है कि यह एक बहुत शक्तिशाली पटकथा है।"

उन्होंने कहा, "मैं बहुत उत्साहित हूं कि इसे पेरिस प्ले फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना गया है और मैं वास्तव में फाइनल के लिए तत्पर हूं क्योंकि मुझे वास्तव में लगता है कि इस फिल्म में काफी संभावनाएं हैं। निर्देशक प्रसाद (कदम) ने टीम के साथ ही शानदार काम किया है और इसका श्रेय क्रू और अनुपम सर को जाता है। एक बार फिर उनके साथ स्क्रीन साझा करने करते हुए खुशी हुई है और मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकती।" (आईएएनएस-SM)
 

128 साल बाद लौटी बलिदान की निशानी : मेडागास्कर को मिली उसके राजा और योद्धाओं की खोपड़ियां

नाग्यरेव का रहस्य : जहाँ औरतों ने बेबसी में पतियों को मौत का घूंट पिलाया

प्रणब मुखर्जी : राजनीति के वो 'चाणक्य', जो पीएम पद की दौड़ में शामिल रहे, लेकिन हर बार चूके

सांस लेना भी हुआ मुश्किल! जानिए कौन से हैं दुनिया के 9 सबसे प्रदूषित देश!

पंजाब: जालंधर में बारिश से बढ़ी लोगों की चिंता, बाढ़ग्रस्त गांव में बिगड़े हालात