ब्लॉग

बिहार सरकार अब बायोचार का उपयोग कर बढ़ाएगी मिट्टी की उर्वरक क्षमता

NewsGram Desk

बिहार सरकार(Bihar Government) ने खेतों की कम हो रही उर्वरक क्षमता(Fertilizer Capacity) को बढ़ाने के लिए पहल की है। राज्य का कृषि विभाग(Agriculture Department) अब बायोचार(Biochar) का उपयोग कर मिट्टी की उर्वरक क्षमता को बढ़ाने में लगा है। धान के पुआल(पराली) को उच्चतम तापमान पर जलाकर कृषि विभाग बायोचार बनाएगा। इसके लिए विभाग किसानो से पराली खरीदेगा और उसे वापस बायोचार बनाकर मिट्टी में मिलाने के लिए किसानो को देगा। राज्य के कृषि विश्वविद्यालय ने इस तकनीक पर काम करना शुरू कर दिया है। राज्य के कई स्थानों पर बायोचार यूनिट भी स्थापित की जा चुकी। कुछ में तो बायोचार बनना भी शुरू हो गई है।

विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र रोहतास ने प्रथम लॉट तैयार भी कर लिया है, जिसमें 53 प्रतिशत बायोचार प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि औरंगाबाद, बांका, भोजपुर, पटना, गया, नालंदा के कृषि केंद्रों में बायोचार यूनिट तैयार कर ली गई है।

विभाग का मानना है कि फसल कटनी के बाद किसान अज्ञानतावश फसल अवशेष खेतों में जला देते हैं, जिससे मिट्टी में उपलब्ध जरूरी पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं। विभाग फसल अवशेष का बायोचार बनाकर खेतों में उर्वराशक्ति बढा रही है।

भाग किसानो से पराली खरीदेगा और उसे वापस बायोचार बनाकर मिट्टी में मिलाने के लिए किसानो को देगा। (Wikimedia Commons)

उन्होंने कहा कि फसल अवशेष को बायोचार यूनिट में दो-तीन दिनों तक पायरोलिसिस विघि से अपघटित किया जाता है, जिससे बायोचार प्राप्त हेागा। इस बायोचार के उपयोग से मिट्टी में कार्बन की मात्रा में बढ़ोतरी होगी। बायोचार का उपयोग 20 क्विंटल प्रति एकड़ भूमि में किया जाता है।

पराली जलाने से उत्सर्जित कार्बन वायुमंडल में जाकर पर्यावरण को दूषित नहीं कर सकेगा। जितनी भी पराली जलायी जाएगी उसका 60 प्रतिशत बायोचार निकलेगा।

पराली जलाने से रोकने के लिए कृषि विभाग ने कई प्रयास किये। पहले किसानों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। अब तो जलाने वाले किसानों पर दंडात्मक कार्रवाई भी की जा रही है। साथ में चिह्न्ति कर ऐसे किसानों को सभी सरकारी योजनाओं से वंचित भी किया जाने लगा। बावजूद पराली जलाने की घटना थम नहीं रही है। ऐसे में यह नई योजना मिट्टी की सेहत दुरुस्त करने के साथ पर्यावरण की भी रक्षा करेगी।

यह भी पढ़ें- मैं इस्लाम में नहीं मानती- उर्फी जावेद

बिहार कृषि विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ. आर के सोहाने बताते हैं कि पराली को 400 डिग्री पर जलाई जाती है। उन्होंने कहा कि बायोचार से खेतों में कार्बन की मात्रा बढ़ेगी। इसके अलावा मिट्टी में जरूरी दूसरे पोषक तत्व भी मिलेंगे। एक एकड़ खेत में बीस क्विंटल बायोचार डालना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेतों में पराली जलाने से पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचता है तथा खेतों के पोषक तत्वों को भी नुकसान पहुंचता है।

Input-IANS; Edited By- Saksham Nagar

न्यूज़ग्राम के साथ Facebook, Twitter और Instagram पर भी जुड़ें

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।