मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान MP(File Photo ) 
ब्लॉग

CM Shivraj के तल्ख तेवर से MP में नौकरशाह निशाने पर

NewsGram Desk

मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) में इन दिनों सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के निशाने पर नौकरशाही है, क्योंकि सियासी दलों को लगता है कि अगर नौकरशाही को निशाने पर लिया जाएगा तो आमजन में बेहतर संदेश जाएगा। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(CM Shivraj Singh Chauhan) के समय-समय पर तल्ख तेवर नजर आते हैं, वे मंच से ही अफसरों के निलंबन का फरमान सुना देते हैं। जब भी कोई बड़ा मामला सामने आता है तो एक दो अफसरों पर गाज गिर ही जाती है।

मुख्यमंत्री चौहान लगातार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात कर रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर यहां तक कह दिया कि अगर हितग्राही को किश्त मिलने में देरी होती है तो इसका मतलब है कि दाल में कुछ काला है। भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

वहीं कांग्रेस(Congress) के प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ(Kamal Nath) ने कहा कि भाजपा के पास करने को कुछ नहीं है, केवल पैसा, पुलिस और प्रशासन का उपयोग कर रहे हैं। जो बीजेपी का बिल्ला जेब में लेकर काम कर रहे हैं उनसे डरने की हमें जरूरत नहीं है, ध्यान मोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। चुनाव में कुछ समय ही बचा है और आने वाले समय में ऐसे प्रशासनिक और पुलिस अफसरों का हिसाब लिया जाएगा।

आईएएनएस(DS)

एक Sparrow Man की कहानी, जिनकी मेहनत से बचा हजारों गोरैयों का परिवार!

भगवान जगन्नाथ का रथ खींचती हैं जो रस्सियाँ, उनके पीछे छिपा है एक आदिवासी समाज!

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह