मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान MP(File Photo ) 
ब्लॉग

CM Shivraj के तल्ख तेवर से MP में नौकरशाह निशाने पर

NewsGram Desk

मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) में इन दिनों सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के निशाने पर नौकरशाही है, क्योंकि सियासी दलों को लगता है कि अगर नौकरशाही को निशाने पर लिया जाएगा तो आमजन में बेहतर संदेश जाएगा। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(CM Shivraj Singh Chauhan) के समय-समय पर तल्ख तेवर नजर आते हैं, वे मंच से ही अफसरों के निलंबन का फरमान सुना देते हैं। जब भी कोई बड़ा मामला सामने आता है तो एक दो अफसरों पर गाज गिर ही जाती है।

मुख्यमंत्री चौहान लगातार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात कर रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर यहां तक कह दिया कि अगर हितग्राही को किश्त मिलने में देरी होती है तो इसका मतलब है कि दाल में कुछ काला है। भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

वहीं कांग्रेस(Congress) के प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ(Kamal Nath) ने कहा कि भाजपा के पास करने को कुछ नहीं है, केवल पैसा, पुलिस और प्रशासन का उपयोग कर रहे हैं। जो बीजेपी का बिल्ला जेब में लेकर काम कर रहे हैं उनसे डरने की हमें जरूरत नहीं है, ध्यान मोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। चुनाव में कुछ समय ही बचा है और आने वाले समय में ऐसे प्रशासनिक और पुलिस अफसरों का हिसाब लिया जाएगा।

आईएएनएस(DS)

रहस्यमयी गुमशुदगी : चलती ट्रेन से लापता हुई हाईकोर्ट वकील अर्चना, 14 दिन बाद भी सुराग़ ज़ीरो

जब पुरुलिया के आसमान से होने लगी बंदूकों की बारिश! जानें इस खतरनाक हादसे की पूरी कहानी!

भारत निर्वाचन आयोग: ताक़त, दबाव और कमज़ोरियाँ

खूबसूरती के पीछे छिपी है मौत! दुनिया की 10 सबसे खतरनाक जगहें जहां मौत देती है दस्तक!

सत्ता, शानो-शौकत और साज़िशों से घिरी ईरान की बाग़ी शहज़ादी अशरफ़ पहलवी की कहानी